गाजीपुर। देश में इन दिनों कई नदिया उफान पर है। ऐसे में नावों के डूबने और बाढ़ का खतरा भी तेजी से बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भी गंगा नदी (Ganga River) में लोगों से भरी एक नाव पलट गई है। इस घटना से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच बच्चे अभी भी लापता हैं। इस इंजिन चालित नाव में 25-30 लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि हादसा में ओवरलोडिंग की वजह से हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही पास के गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू कर 22 लोगों को निकाल लिया। हालांकि, पांच बच्चे अभी भी लापता हैं। नाविक ने भी कूदकर अपनी जान बचा ली थी।मिली जानकारी के मुताबिक हादसा रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अठहठा गांव में हुआ। दरअसल बाढ़ की वजह से ये पूरा गांव पानी से डूब चुका है। ऐसे में प्रशासन ने ग्रामीणों के लिए इंजन चालित नाव उपलब्ध कराई है ताकि ग्रामीण नाव के जरिये गांव से बाहर आ जा सकें। (Ganga River)
बुधवार को इस नाव में सवार होकर करीब 30 लोग नौलि गांव गए हुए थे, जब वह शाम को लौट रहे थे तो यह हादसा हो गया। नाव में 15 पुरुष,10 महिलाएं और 5 बच्चें सवार थे। हादसे की खबर मिलते ही जिला प्रशासन का तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी एमपी सिंह और पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने हालात का जायजा लिया और गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों की तलाश की जा रही है। (Ganga River)
Railways इन 7 AC ट्रेनों में फिर से शुरू करेगा बेडरोल सुविधा, यहां देखें लिस्ट
LPG Price : कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, जानिए क्या हैं नए दाम
--Advertisement--