फिल्म अभिनेता सलमान को मिली जान से मारने की धमकी, कहा…

img

www.upkiran.org

मुंबई।।फिल्म अभिनेता को जान से मारने की धमकी दी गयी है। अंतर्राजीय गिरोह का सरगना लॉरेंस बिश्नोई ने मीडिया से बात करते हुये कहा कि “वैसे तो मैं छात्र नेता हूँ, पुलिस का तो काम है आरोप लगाना, लेकिन अब हम जो करेंगे कुछ खुलकर करेंगे। सलमान खान को जब हम जोधपुर में मारेंगे, तब इन्हें पता चलेगा।”

‘टाइगर जिंदा है’ का फिर हुआ विरोध, यहां फूंका गया सलमान खान का पुतला

लॉरेंस बिश्नोई को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच में जोधपुर की अदालत में पेश किया गया। उस पर हत्या, अवैध वसूली, रंगदारी और फायरिंग के कई मामले कई राज्यों में चल रहे हैं। कुछ दिनों पहले उसने व्यापारी वासुदेव की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

जानिए सलमान खान ने क्यों निकाला बॉडीगार्ड्स को नौकरी से

जोधपुर पुलिस फरीदकोट से इंदौर स्कोप लॉरेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर जोधपुर लाई है। गौरतलब है कि वर्ष 1998 में सलमान ने जोधपुर में काले हिरण का शिकार किया था। बताया जा रहा है कि उसी के चलते बिश्नोई समाज की सलमान से नाराजगी चल रही है।

सलमान की इस हिरोईन का नहाने का वीडियो हुआ लीक, सोशल मीडिया पर मचा

गौरतलब है कि बहुचर्चित काला हिरण शिकार प्रकरण में आरोपी फिल्म सलमान खान 4 जनवरी को सीजेएम ग्रामीण कोर्ट में पेश हुए थे। 19 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में सलमान जोधपुर में होने के कारण व्यक्तिगत रूप से अदालत में हाजिर हुये। वो करीब 35 मिनट तक अदालत में रहे।

खुल गया सलमान कैटरीना की प्राइवेट मीटिंग का राज, सच जानकर दंग रह जाऐंगे आप

पेशी के दौरान सलमान के वकील ने चश्मदीद गवाह पूनमचंद के गवाही की वीडियो सीडी अदालत में दिखाई। गवाह के बयान को देख सलमान भावुक हो गये और उनकी आंखें नम हो गई। इस दौरान अदालत में उनके चेहरे पर टेंशन भी साफ देखी गई।

समय अभाव के कारण अंतिम बहस अधूरी रही। सीजेएम जोधपुर जिला के पीठासीन अधिकारी देवकुमार खत्री की अदालत में कांकाणी शिकार मामले में बचाव पक्ष की अंतिम बहस चल रही है।

Óñ¬Óñ╣Óñ▓ÓÑÇ Óñ╣ÓÑÇ Óñ«ÓÑüÓñ▓Óñ¥ÓñòÓñ¥Óññ Óñ«ÓÑçÓñé ÓñòÓÑêÓñƒÓñ░ÓÑÇÓñ¿Óñ¥ ÓñòÓñ░Óñ¿ÓÑç Óñ▓ÓñùÓÑÇÓñé Óñ¬ÓÑìÓñ»Óñ¥Óñ░, Óñ©Óñ▓Óñ«Óñ¥Óñ¿ Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ╣ ÓñªÓÑÇ Óñ»ÓÑç Óñ¼Óñ¥Óññ…

Related News