img

रत्नशास्त्र (Gemology) में रत्नों कि महत्व और उसके लाभ और हानि के बारे में विस्तार से बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह का एक प्रतिनिधि कोई न कोई रत्न होता है जो उस ग्रह के शुभ प्रभाव को बढ़ाता है और उसके अशुभ प्रभाव को कम करता है। ज्योतिषी कहते हैं कि जब किसी जातक की कुण्डली में कोई शुभ ग्रह कमजोर होता है या फिर अस्त होता है तो उस ग्रह को मजबूत करने के लिए उस ग्रह के प्रतिनिधि रत्न को धारण करने की सलाह दी जाती है। वहीं कुंडल के अशुभ ग्रहों के दुष्प्रभाव को शांत करने के लिए उस ग्रह के प्रतिनिधि रत्न का दान किया जाता है।

दरअसल रत्न विज्ञान (Gemology) एक वृहद विषय है। इसकी संपूर्ण जानकारी शायद ही किसी के पास हो। वहीं रत्नों की परख आकर पाना भी मुश्किल काम होता है। आपको बता दें कि असली रत्न बहुत महंगे दामों पर मिलते है। ऐसे में हर कोई इसे नहीं खरीद सकता है। ऐसे में आम आदमी के मन में शंका बनी रहती है कि आखिर ग्रहों को मजबूत करने के लिए क्या किया जाए? ज्योतिष शास्त्र में इस शंका का बेहद सटीक समाधान बताया गया है। ज्योतिष कहते हैं कि जब कोई रत्न (Gemology) किसी कारणवश पहनना संभव न हो तो उसके स्थान पर उस रत्न का उपरत्न धारण कर लेना चाहिए या फिर उसकी प्रतिनिधि वनस्पति का इस्तेमाल कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

उपरत्न का असर से वास्तविक रत्न की तुलना में कुछ कम अवश्य होता है किन्तु होता जरूर है। वहीं लोगों के मन में ये भी दुविधा होती है कि आखिर किस रत्न का उपरत्न कौन सा है जिसे वे धारण करें। आज हम आपको रत्नों के उपरत्न और उनकी प्रतिनिधि वनस्पति के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं कि किस ग्रह के लिए कौन सा रत्न प्रतिनिधि होता है और उस रत्न का उपरत्न कौन सा है व उस ग्रह की प्रतिनिधि वनस्पति कौन सी है।

ग्रह प्रतिनिधि रत्न उपरत्न वनस्पति
सूर्य माणिक्य तामड़ा (Garnet)/कंटकिज़ (Spinel) आक (अकाव) की जड़
चन्द्र मोती चन्द्रमणि खिरनी की जड़
मंगल मूंगा विद्रूम/संगमूंगी जटामांसी
बुध पन्ना ओनेक्स (onyx) विधारा की जड़
गुरु पुखराज सुनहला/सुनैला केले की जड़/हल्दी गांठ
शुक्र हीरा सफेद जरकन (White zircon)/सफेद ओपल (White Opal) गूलर की जड़
शनि नीलम नीली/नीलमणि (Aquamarine) शमी की जड़
राहु गोमेद फ़िरोजा गजदंत (हाथीदांत)
केतु लहसुनिया लाजवर्त कुशा

Vidur Niti ऐसे लोग हमेशा झेलते हैं आर्थिक तंगी, कभी नहीं होती घर में बरकत

Kitchen Hacks: चावल में डाल दें ये चीजें, सालों तक नहीं होगा खराब

--Advertisement--