img

www.upkiran.org

नई दिल्ली/सूरत।। गुजरात विधान-सभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय-उपाध्यक्ष राहुल गांधी काफी सक्रिय हो गए हैं। वे जनता के बीच जाकर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार को असफल बता रहे हैं। इधर सोशल मीडिया पर उनकी हर गति-विधि को उनकी टीम बेहतरीन तरीके से प्रमोट कने में लगी हुई है। सोशल-मीडिया में ट्रेंड करने वाला जुमला ” विकास पागल हो गया है ” इसी टीम ने गढ़ा है। राहुल गाँधी के DIGITAL-कैंपेन की कमान संभाल रही हैं दिव्या स्पंदना। जिन्हें ज्यादातर लोग साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फ़िल्मी हेरोइन राम्या के नाम से जानते हैं।

पढ़िए- देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर बने इस कार्टून ने BJP IT सेल की पोल खोली 

आपको बता दें ,वर्ष 2012 में साउथ-फिल्म-इंडस्ट्री की 34 वर्षीय इस एक्ट्रेस दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या ने कांग्रेस का दामन थामा था। उसके बाद फिल्म एक्ट्रेस राम्या ने कर्नाटक की मंड्या संसदीय क्षेत्र से वर्ष 2013 में उपचुनाव जीता था। उन्होंने जदएस उम्मीदवार सीएस पुंट्टाराजू को शिकस्त दी थी। लेकिन फिर वर्ष 2014 की मोदी लहर के चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

सोशल मीडिया पर राम्या का दिव्या @Divya Spandana/Ramya नाम से ट्विटर पर अकांउट है जिसमें उनके 5 लाख 44 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। कन्नड़ फिल्मों से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस राम्या तमिल और तेलुगू फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुकी हैं। पूर्व सांसद राम्या के आते ही अब सोशल-मीडिया के प्लेट-फॉर्म्स फेस-बुक, ट्विटर और वॉट्सएेप पर कांग्रेस को अपने पक्ष में अच्छा ख़ासा बदलाव देखने को मिल रहा है।

पढ़िए- लालू बोले खबरदार! कोई बोला तो उनके पास…

आपको बता दें कि गुजरात दौरे के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि, “विकास पागल हो गया।” इसको लेकर ही कांग्रेस की डिजिटल-विंग ने सोशल-मीडिया पर कैंपेन चलाया, जो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, गुजराती भाषा “गोडो थई छो”का हिंदी मतलब “विकास पागल हो गया है।” जिसे सबसे पहले 20 साल के सागर सावलिया नाम के एक गुजराती लड़के ने एक सरकारी-बस की बुरी कंडीशन की फोटो फेस-बुक पर डालते हुए लिखा था।

तभी से कांग्रेस की सोशल-मीडिया टीम ने भाजपा पर तंज कसने वाले इस वाक्य को भुनाना शुरू कर दिया।अब वायरल हो रहे ऐसे TWEET और FACEBOOK पोस्ट्स ने विरोधियों को भाजपा पर निशाना साधने के लिए एक अच्छा मौका दे दिया। गुजरात का दौरा कर रहे राहुल गांधी भी भाजप सरकारों पर निशाना साधने के लिए “विकास पागल…”का ही सहारा ले रहे हैं।

पढ़िए- सपा सरकार में बने आगरा-एक्सप्रेस-वे को लेकर वायु-सेना ने दिया बड़ा बयान 

दरअसल, आम-चुनावों में करारी-हार के चलते कांग्रेस को अपनी सोशल-मीडिया स्ट्रेटजी में काफी परिवर्तन करने पड़े और इसी के चलते उन्होंने हरियाणा की रोहतक-सीट से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को IT सेल से हटाकर राम्या को सोशल-मीडिया की कमान सौंप दी।

जानकारी के मुताबिक सोशल-मीडिया के कई प्लेट-फॉर्म्स पर पार्टी की मौजूदगी को और अधिक मजबूत करने के लिए कांग्रेस-उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यह फैसला लिया था। गौरतलब है कि तीन बार के कांग्रेस-सांसद हुड्डा तकरीबन बीते 5 साल से IT और सोशल-मीडिया टीम की कमान संभाल रहे थे।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/10006

--Advertisement--