_647076987.png)
Up Kiran , Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने इंसानियत को गहरे घाव दिए हैं। नौहझील थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने जो आपबीती सुनाई वह दिल को तोड़ देने वाली है। चार महीने तक वह डर धमकी और शर्म के साए में खामोश रही-लेकिन जब सहने की हद पार हुई तो वह टूटकर रो पड़ी।
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक पांच युवकों ने एक युवती के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर उसकी वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते रहे। धमकी दी गई कि अगर उसने विरोध किया या किसी से कुछ कहा तो वीडियो को सोशल मीडिया पर फैला देंगे।
कैसे हुई ये अमानवीय शुरुआत
पीड़िता के चाचा ने पुलिस को बताया कि चार महीने पहले एक शाम युवती अपने पिता के लिए खाना लेकर खेत पर गई थी। वहाँ पिता नहीं मिले तो वह उन्हें तलाशने लगी। तभी एक युवक मिला जिसने बताया कि उसके पिता पास ही बनी एक कोठरी में हैं।
जैसे ही वह कोठरी में पहुंची वहाँ पहले से मौजूद चार अन्य युवक नशे की हालत में मिले। पांचों ने मिलकर कोठरी का दरवाजा बंद कर दिया... और फिर जो हुआ वो रूह कंपा देने वाला था। यहां उसके शरीर को नहीं, उसकी आत्मा को रौंदा गया।
वीडियो से मिली 'कैद की चाबी'
वो वीडियो ही उनकी ब्लैकमेलिंग का हथियार बन गया। डर और सामाजिक बदनामी के डर से युवती चुप रही और अपराधी लगातार उसे बुलाते और अपनी हवस का शिकार बनाते रहे।
जब 13 मई को उसने मिलने से इनकार किया तो आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया। इस घटना की जानकारी परिवार को 16 मई को हुई जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
--Advertisement--