img

नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और देश के छोटे ज्वेलर्स के बड़े संगठन ऑल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अनुसार कोरोना वायरस के चलते साल 2020 और 2021 में करवा चौथ (karva chauth) पर देशभर के सराफा बाजारों में मंडी छायी रही थी लेकिन, इस साल कोरोना महामारी से जुड़ीं पाबंदियों के हटने और त्योहारी सीजन में बाजारों में सोना खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस साल करवा चौथ (karva chauth) पर सोने व चांदी के आभूषणों की जमकर बिक्री हुई।

सोना 3,400 रुपये महंगा

बता दें कि पिछले साल करवा चौथ  (karva chauth) के मुकाबले इस बार सोना 3,400 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा रहा है। वहीं चांदी की कीमतों में 11,000 रुपये प्रति किलो कमी देखी गई।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 24 कैरट सोना 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं चांदी 59,000 रुपये प्रति किलो रही।(karva chauth)

दिल्ली समेत इन शहरों में गुलजार रहे बाजार

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने बताया, दिल्ली के अलावा मुंबई, आगरा, कानपुर, हैदराबाद, नागपुर, रायपुर, राजकोट, मेरठ, कोलकाता, अमृतसर, जयपुर, भोपाल, इंदौर, जम्मू, लखनऊ आदि शहरों के सराफा बाजार गुलजार रहे।(karva chauth)

इन आभूषणों की ज्यादा मांग

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार इस साल भारी से लेकर हल्के आभूषणों का बड़ा स्टॉक बाजार में था। वहीं सोने-चांदी के पारंपरिक गहनों के स्टॉक के साथ नए डिजाइन की भी जबरदस्त मांग देखने को मिली। टियर-2 और टियर-3 शहरों में हमेशा की तरह ब्राइडल रिंग, चेन, चूड़ी, मंगलसूत्र की भी खूब डिमांड रही।(karva chauth)

आने वाले समय में बढ़ेंगे दाम

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल का कहना है कि धनतेरस और दिवाली से लेकर 14 नवंबर तक शादियों का सीजन रहने की वजह से हर साल सोने-चांदी के बाजार गुलजार रहते हैं लेकिन, वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक कारणों से आने वाले समय में सोने के दामों में उछाल देखा जा सकता है।(karva chauth)

Indian Border में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को BSF जवानों ने गिराया, शुरू किया सर्च अभियान

Good Wife According to Chanakya Niti : अगर आपकी पत्नी में हों ये तीन गुण, आपके जीवन में धन वैभव की कभी नहीं होगी कमी, जानिए क्या कहते हैं आचार्य चाणक्य

--Advertisement--