img

दिवाली से पहले लोग घर, मकान और दुकानों की साफ-सफाई करते हैं। माना जाता है कि मां लक्ष्मी को स्वच्छता अधिक पसंद है और वे वहीं वास करती हैं जहां साफ़-सफाई होती है। लक्ष्मी जी उन लोगों को कभी अपना आशीर्वाद नहीं देती है, जो साफ़ सफाई नहीं रखते हैं। ज्योतिशास्त्र में बताया गया है कि स्वच्छता के नियमों का पालन करने वाले हमेशा निरोग रहते हैं और हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं। ज्योतिषी कहते हैं कि दिवाली से पहले घर में साफ सफाई करते समय अगर घर में बिच्छू दिख जाए तो इसका भी कोई न कोई संकेत होता है ? आइए जानते हैं क्या

बिच्छू धन का सूचक है

घर की साफ़ सफाई करते समय अगर बिच्छू दिख जाये तो समझ लीजिये कि बहुत ही जल्द आपको धन की प्राप्ति होने वाली है। शकुन शास्त्र में बताया गया है कि घर बिच्छू का निकलना लक्ष्मी जी की कृपा मिलने का संकेत है। घर में अगर बिच्छू निकल आए तो उसे हानि न पहुंचाएं बल्कि हाथ जोड़कर उसे किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दें।

पीले रंग का बिच्छू

वहीं अगर घर में पीले रंग का बिच्छू दिख जाए तो ये बेहद ही शुभ संकेत होता है। इसका अर्थ ये है कि आने वाले समय में आय में इजाफा हो सकता है और बिजनेस में लाभ होने वाला है। ये जॉब में तरक्की की तरफ भी इशारा करता है। पीले बिच्छू के दिखने को धन संबंधी समस्याओं के दूर होने का भी प्रबल संकेत माना जाता है। शास्त्रों में बिच्छू को माया का प्रतीक माना गया है।

वृश्चिक राशि का चिन्ह है बिच्छू

ज्योतिष शास्त्र में वर्णित 12 राशियों में से एक है वृश्चिक राशि। इस राशि का प्रतीक बिच्छू है। इस राशि का क्रम कालपुरूष की कुंडली में आठवां है। ज्योतिषी कहते हैं कि यदि किसी के राशि वृश्चिक है और उसे घर या प्रतिष्ठान में पीला बिच्छू दिखाई देते है तो ये अत्यंत शुभ संकेत होता है।

Jammu and Kashmir: सुरक्षाबलों ने बारमूला मुठभेड़ में जैश के दो आतंकियों को किया ढेर 

Arvind Kejriwal को अब सता रहा इस नेता की गिरफ्तारी का डर, खुद बताई वजह

--Advertisement--