Good News: मात्र 669 रुपये में मिल रहा घरेलू गैस सिलेंडर, ऐसे चेक करें डिटेल्स

img

महंगाई के इस दौर में अगर कोई कहे कि कही सिलेंडर सस्ता मिल रहा है तो शायद आप भरोसा नहीं कर पाएंगे लेकिन ये सच है कि अब 10 किलोग्राम का गैस सिलेंडर मात्र 669 रुपये में खरीदा जा सकता है।

LPG CYLENDER
जी हां हम बात कर रहे हैं कंपोजिट सिलेंडर की। इस सिलेंडर में गैस दिखती भी है और 14.2 किलो गैस वाले भारी भरकम सिलेंडर से हल्का भी होता है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 किलोग्राम कंपोजिट गैस सिलेंडर की कीमत सिर्फ 669 रुपये है। वहीं 14.2 किलो वाले नॉन-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर का रेट 899 रुपये से बढ़कर 950 रुपये पर पहुँच गया है। हालांकि, 22 मार्च को कंपोजिट गैस सिलेंडर के दामों में भी 35 रुपये का इजाफा हुआ था।

अब अगर बात करें लखनऊ की तो यहां कंपोजिट सिलेंडर की कीमत 660 रुपये कि बजाए 695 रुपये हो गई है। वहीं जयपुर में कंपोजिट सिलेंडर के लिए ग्राहकों को 954 रुपये देने पड़ेंगे, जबकि पटना में 10 किलो वाले इस हल्के सिलेंडर की कीमत 732 रुपये है। यहां 14.2 किलो वाला सिलेंडर 1048 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

घरेलू एलपीजी और कंपोजिट सिलेंडर के ताजा रेट

शहर 14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट रुपये में (राउंड फिगर में) 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर के रेट

LPG cylender

स्रोत: इंडियन ऑयल

कंपोजिट सिलेंडर की ये है खासियत

लगभग 6 महीने के बाद कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से बदलाव किया है। बता दें कि बाजार में आ चुका कंपोजिट सिलेंडर लोहे के सिलेंडर के मुकाबले 7 किलो हल्का है। इसमें थ्री-लेयर हैं। वर्तमान समय के इस्तेमाल हो रहा खाली सिलेंडर 17 किलो का होता है और गैस भरने पर यह 31 किलो से थोड़ा अधिक हो जाता है। अब 10 किलो के कंपोजिट सिलेंडर में 10 किलो ही गैस रहेगी और ये हल्का भी रहेगा।

Related News