शिव भक्तों के लिए गुड न्यूज़, इस तारीख को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट

img

नैनीताल॥ 21 फरवरी को हर स्थान पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व की धूम देखने को मिल रही है। वहीं इस कड़ी में शिवभक्तों के लिए गुड न्यूज सामने आ रही है। दरअसल, इस खास मौके पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है।

भोले के भक्तों के लिए भगवान आशुतोष के 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ के कपाट इसी वर्ष (2020) 29 अप्रैल को खोले जाएंगे। इस दिन सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर मन्दिर का कपाट आम लोगों के दर्शनों के लिए खोला जाएगा। इसके लिए ओंकारेश्वर मन्दिर में खास तैयारियां की गई हैं।

रावल गद्दी परिसर में आचार्यों, बीकेटीसी के अफसरों की मौजूदगी में पंचांग गणना के आधार पर कपाट खोलने की तिथि तय की गई है। बता दें कि आगामी 25 अप्रैल को ओंकारेश्वर मन्दिर में भैरवनाथ की पूजा की जाएगी।

फिर 26 अप्रैल को ओंकारेश्वर मन्दिर से बाबा केदार की यात्रा निकाली जाएगी। फिर 28 अप्रैल को ये यात्रा केदारनाथ धाम पहुंचेगी। इसके बाद 29 अप्रैल की सुबह 6:10 बजे पूजा-अर्चना के साथ केदारनाथ धाम के दरवाजे खोल दिए जाएंगे।

पढ़िए-पाकिस्तान से आए श्रद्धालुओं ने मोदी सरकार से की ये मांग, कहा॰॰॰

Related News