
नई दिल्ली॥ बिटिया की शादी के दौरान मां-बाप की सबसे बड़ी समस्या उसके लिए जेवर तैयार कराने को रहती है। दरअसल, सोने की कीमतें निरंतर इतनी तेजी से बढ़ रही हैं कि हर कोई उसे आसानी से नहीं खरीद सकता। किंतु अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप अपनी बेटी की शादी (marriage) करेंगे तो सरकार 10 ग्राम गोल्ड देगी। कैसे उठा सकते हैं इस स्कीम का लाभ, जानने के लिए पढ़े ये पूरी खबर।
सूचना के अनुसार असम राज्य की सरकार ने बिटिया की विवाह (marriage) के दौरान उसके परिजनों की सहायता करने के लिए एक महत्वपूर्ण स्कीम शुरू की है। इसका नाम अरुंधति गोल्ड योजना रखा गया है। इस स्कीम के अंतर्गत सरकार बिटिया (लड़की) की शादी पर 10 ग्राम सोना देती है।
रिपोट के अनुसार असम सरकार ने इस योजना (marriage) की शुरुआत गरीब फैमिली की सहायता करने के मकसद से की है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार को राहत देना है। योजना का लाभ उठाने के लिए असम सरकार की वेबसाइट revenueassam.nic.in. पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की नए कृषि कानूनों की जमकर तारीफ, कहा- किसान का बेटा नहीं बनना॰॰॰
हरीश रावत ने कहा- हरिद्वार कुंभ पर सरकार की तैयारी अधूरी
10वीं की छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर यौन शोषण, फिर कर दी ये बड़ी मांग
शादी में लड़की वालों को सरकार देगी 10 ग्राम सोना, इस तरह उठाएं योजना का लाभ
Girlfriend से इश्क करना PCS ऑफिसर को पड़ा भारी, शादी के दूसरे दिन पहुंची घर, फिर…
--Advertisement--