img

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। तो वहीं भारत का संविधान कुछ ऐसा बनाया गया है कि देश में किसी भी इंसान को सभी पावर नहीं दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है कि कोई इंसान चाहे कितना भी बड़ा बन जाए, लेकिन अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल न कर पाए। वैसे इस देश को चलाने में तीन लोग का अहम रोल होता है। पहला प्रेसिडेंट, दूसरा प्राइम मिनिस्टर और तीसरा सुप्रीम कोर्ट। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन तीनों के पास कौन कौन सी शक्तियां होती हैं? देश में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सुप्रीम कोर्ट में से सबसे ज्यादा पावरफुल कौन है? आईये जानते हैं।

राष्ट्रपति के पास कितना पॉवर?

सबसे पहले बात कर लेते हैं देश के मुखिया कहे जाने वाले राष्ट्रपति की। देश के राष्ट्रपति को रहने के लिए राष्ट्रपति भवन दिया जाता है। राष्ट्रपति भवन में सुख सुविधा ऐसी है कि मानो वह किसी बड़े राजाओ का महल हो। अब बात कर लेते हैं देश के राष्ट्रपति की। कुछ प्रमुख शक्तियां तो देश के राष्ट्रपति का मुख्य कार्य संविधान का संरक्षण करना होता है। राष्ट्रपति के पास इतना पावर होता है कि इनके हस्ताक्षर के बिना प्रधानमंत्री भी कोई बिल या कानून पास नहीं कर सकते।

राष्ट्रपति चाहे तो देश के किसी भी अपराधी की सजा को माफ या कम कर सकते हैं। राष्ट्रपति चाहे तो किसी भी दोषी को मिली फांसी की सजा को भी रोक सकते हैं। यह अधिकार राष्ट्रपति को छोड़कर देश के किसी व्यक्ति के पास नहीं होता। राष्ट्रपति चाहे तो देश में इमरजेंसी भी लगा सकते हैं और आर्टिकल थ्री प्रेक्टिसेज के तहत राष्ट्रपति किसी भी राज्य में अपना राष्ट्रपति शासन भी लगा सकते हैं। इसके साथ ही राष्ट्रपति चाहे तो प्रधानमंत्री को भी हटा सकते हैं। आपने आज तक देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को हर एक बड़े फैसले लेते हुए देखा होगा। लेकिन आपको बता दें कि देश में प्रधानमंत्री से ज्यादा ताकतवर राष्ट्रपति होते हैं।

प्रधानमंत्री के पास कितना पॉवर?

अब बात कर लेते हैं देश के प्रधानमंत्री की। वैसे तो प्रधानमंत्री के पास बहुत शक्तियां होती हैं लेकिन कुछ प्रमुख शक्तियों की बात करें तो हमारे संविधान के अनुसार देश के प्रधानमंत्री के पास देश की आर्मी पावर होती है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री के पास किसी दूसरे देश के साथ व्यापार करना, दूसरे देशों के साथ हथियार खरीदने या बेचने का अधिकार होता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि किसी देश पर एटम बम से हमला करने का अधिकार केवल प्रधानमंत्री के पास होता है। वहीं बात करें देश के प्रधानमंत्री की सुख सुविधा की तो प्रधानमंत्री दिल्ली में स्थित प्रधानमंत्री आवास में रहते हैं। इस आवास में भी सुख सुविधा है।

किसी राजा के महल की तरह प्रधानमंत्री को बिजली, पानी, खाना, कपड़ों से लेकर मोबाइल फोन तक सबकुछ मुफ्त में मिलता है। प्रधानमंत्री के सवारी के लिए मर्सिडीज और रेंज रोवर गाड़ी दी जाती है और देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा दुनिया के सबसे एडवांस एसपीजी कमांडो करते हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में प्रतिदिन डेढ़ करोड़ और महीने का ₹45 करोड़ खर्च होता है।

जानें सुप्रीम कोर्ट की शक्तियों के बारे में

आईये अब बात कर लेते हैं देश की न्याय मंदिर कहे जाने वाला सुप्रीम कोर्ट की शक्तियों की। सुप्रीम कोर्ट को न्याय मंदिर भी कहा जाता है और उसमें न्याय फैसला सुनाने वाले जज को फरिश्ता कहा जाता है। जज ही वह होता है जो दोषियों को दंड और सज्जन को इंसाफ देता है। वही अगर बात करे सुप्रीम कोर्ट की कुछ प्रमुख शक्तियों की तो आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि देश के छोटे व्यक्ति से लेकर देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक को भी दंड देने का अधिकार सुप्रीम कोर्ट के पास होता है।

 

 

 

--Advertisement--