सरकार का बड़ा फैसला, वीकेंड पर घूमने आए लोगों को ये कागज दिखाने पर उत्तराखंड में घुसने की मिलेगी अनुमति

img

देहरादून॥ प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सप्ताहांत में पर्यटन स्थलों पर भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने सप्ताहांत में मसूरी में दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

uttrakhand

मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए 72 घंटे पहले कोरोना निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट, देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल में बुकिंग भी पिछले सप्ताह की तरह अनिवार्य होगी। इतना ही नहीं, जिलाधिकारी ने मसूरी, सहस्रधारा और गुच्चुपानी जैसे पर्यटन स्थलों पर सप्ताहांत पर नदियों, तालाबों और झरनों में पर्यटकों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है।

जिलाधिकारी ने बताया कि यह व्यवस्था व नियम शनिवार की सुबह से सोमवार की सुबह आठ बजे तक लागू रहेंगे। हाईकोर्ट के आदेश पर पिछले हफ्ते ही नैनीताल में वीकेंड पर दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी।

पर्यटन स्थलों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सरकार ने सख्त रुख अख्तियार किया है। इसी क्रम में मुख्य सचिव एसएस संधू ने सभी जिलाधिकारियों को सख्ती के आदेश दिए हैं। यही वजह है कि मसूरी-नैनीताल में पिछले एक हफ्ते से तमाम पाबंदियां लगाई गई हैं। इस वीकेंड के लिए नए नियम जारी करते हुए जिलाधिकारी ने दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है।

जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. योगेंद्र सिंह रावत को नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। नए नियम के तहत अब दून के स्थानीय नागरिकों और वीकेंड पर आसपास के शहरों से दोपहिया वाहनों से मसूरी आने वाले पर्यटकों पर प्रतिबंध रहेगा। अगर कोई अपनी कार से भी जाना चाहता है तो उसके लिए कोरोना टेस्ट रिपोर्ट और होटल बुकिंग होना अनिवार्य होगा।

सिर्फ इस एक शर्त पर होगी देहरादून से मसूरी जाने की अनुमति

हालांकि, जो पर्यटक रोडवेज बस से मसूरी जाएंगे, उन्हें होटल बुकिंग की शर्त से छूट दी जाएगी। केवल आपात स्थिति में ही लोगों को उपरोक्त शर्तों के बिना देहरादून से मसूरी जाने की अनुमति होगी। मसूरी के स्थानीय निवासी अपना पहचान पत्र दिखाकर आवाजाही कर सकेंगे।

Related News