Prime Minister Shram Yogi Maandhan Yojana में रोजाना जमा करें सिर्फ दो रुपये और पाएं 36000 की पेंशन

img

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अब मजदूरों को भी पेंशन देने की तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Prime Minister Shram Yogi Maandhan Yojana) असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए काफी बेहतरीन स्कीम है। इस स्कीम के तहत रेहड़ी-पटरी लगाने वालों, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य में लगे मजदूरों और असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपना बुढ़ापा सुरक्षित करने में सहायता मिलेगी। केंद्र को मोदी सरकार मजदूरों को इस योजना के अंतर्गत पेंशन की गारंटी देती है। मजदूरों को बस इस योजना में रोजाना सिर्फ 2 रुपये जमाकर करना होगा जिसके बदले में उन्हें सालाना 36000 रुपये की पेंशन दी जाएगी।

Great Scheme- Prime Minister Shram Yogi Maandhan Yojana

55 रुपये महीने के जमा करने होंगे

इस योजना (Prime Minister Shram Yogi Maandhan Yojana) को शुरू करने के लिए आपको हर महीने मात्र 55 रुपये जमा करना होंगे। जैसे कि 18 वर्ष की उम्र वाले मजदूर हर दिन 2 रुपये बचाकर सालाना 36000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं। वहीं अगर कोई व्यक्ति 40 साल की उम्र से इस स्कीम का लाभ लेना चाहता है तो उसे हर महीने 200 रुपये जमा करना होंगे। ये पेंशन 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद मिलनी शुरू हो जाएगी। 60 साल की उम्र के बाद आपको 3000 रुपये महीना यानी 36000 रुपये साल की पेंशन मिलने लगेगी।

ये हैं जरूरी दस्तावेज

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास खुद का बैंक खाता होना चाहिए। इसके साथ ही आधार कार्ड भी होना अनिवार्य है। इस योजना का लाभ लेने वाले की उम्र 18 साल से कम और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। (Prime Minister Shram Yogi Maandhan Yojana)

कहां करना होगा रजिस्ट्रेशन

  • इसके लिए आपको योजना के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  • CSC सेंटर में पोर्टल पर श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
  •  सरकार ने इस स्कीम के लिए वेब पोर्टल भी बनाया है।
  • इन सेंटर्स के जरिये ऑनलाइन सभी जानकारी भारत सरकार को चली जाएगी।

देनी होगी ये जानकारी (Prime Minister Shram Yogi Maandhan Yojana)

इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना आधार कार्ड, बचत या जनधन बैंक खाते की पासबुक और मोबाइल नंबर चाहिए होगा। इसके साथ ही एक सहमति पत्र भी देना होगा जो बैंक ब्रांच में भी जमा होगा जहां पर श्रमिक का बैंक खाता होगा ताकि उसके बैंक खाते से समय से पेंशन के लिए पैसा काटा जा सके।

Log In Facebook: ट्रीटमेंट कराने आए इंडिया…सोशल मीडिया पर हुई फ्रेंडशिप और करने लगे ठगी, अब पड़ा महंगा

Related News