Log In Facebook: ट्रीटमेंट कराने आए इंडिया…सोशल मीडिया पर हुई फ्रेंडशिप और करने लगे ठगी, अब पड़ा महंगा

img

फेसबुक (Log In Facebook) जैसे सोशल प्लेटफार्म पर विदेशी लड़के व लड़कियों से मित्रता भारी भी पड़ सकती है। नोएडा पुलिस ने आंख, नाक, कान दर्द व अन्य बीमारियों का हवाला देकर मेडिकल वीजा पर इंडिया आकर ठगी करने वाले अफ्रीकी मूल के 4 नागरिकों के अरेस्ट किया है।

Log In Facebook

पुलिस के अनुसार मुजरिम सोशल साइट्स (Log In Facebook) पर यूके, यूएसए के निवासियों की प्रोफाइल की कॉपी कर अपनी फर्जी प्रोफाइल बनाते थे। इसके बाद हिंदुस्तान औरतों तथा युवकों से मित्रता करते थे। फिर विदेश से मंहगा गिफ्ट भेजने की डिटेल्स देते थे। कुछ दिन बाद इंडिया में बैठी महिला या पुरुष के पास इनके गैंग का ही सदस्य कस्टम अफसर बनकर कॉनटेक्ट करता था।

बहुत शातिर थे ठग (Log In Facebook)

उपहार में करोड़ों की प्राइस की जूलरी व कैश होने का झांसा देकर उसकी एक्साइज ड्यूटी व अन्य कर के नाम पर लाखों रुपए अलग-अलग खाते में ये जाल-साज डलवा लेते थे। लालच में फंसा पीड़ित जब तक सच्चाई से रूबरू हो पाता ये फर्जी प्रोफाइल डिलीट कर बैठ जाते थे। (Log In Facebook)

इस मामले में नोएडा के पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनके कब्जे से 3 लैपटॉप, 36 मोबाइल, चार इंटरनेट डोंगल, साढ़े तीन लाख रुपये कैश और चार पासपोर्ट बरामद हुए हैं। इन लोगों ने दर्जनों ठगी की घटनाएं की हुई हैं। (Log In Facebook)

Monalisa Hot: भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा के देशी अंदाज ने बटोरी सुर्खियां, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

Viral Video: जेसीबी से स्टेज पर आये दूल्हा-दुल्हन, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मेहमान भी रह गए अवाक

काम की खबर: किसानों के अकाउंट में इस दिन आएंगे 6 हजार रुपए, फौरन लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम

Enquiry Indian Rail: लखनऊ-गोरखपुर सहित कई जिलों के लिए ये 58 रेलगाड़ियां हुईं कैंसिल, देखें पूरी सूची

Great Scheme: इस सरकारी योजना में रोजाना जमा करें सिर्फ दो रुपये और पाएं 36000 की पेंशन

Related News