img

Guinness Book of World Record: अमेरिका की एक महिला ने जरूरतमंदों को 2,645.58 लीटर दूध देकर सबसे बड़े स्तन दूध दान का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गार्जियन ने बताया कि एलिसा ओगलट्री ने 1,569.79 लीटर दूध दान करके अपना ही 2014 का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया और दुनिया में सबसे बड़ा स्तन दूध दान करने वाली महिला बन गईं।

नॉर्थ टेक्सास के मदर्स मिल्क बैंक का कहना है कि 36 वर्षीय महिला ने 350,000 से अधिक बच्चों की मदद की है, क्योंकि एक लीटर स्तन दूध से 11 समय से पहले जन्मे बच्चों को पोषण मिल सकता है। उनके इस असाधारण योगदान को प्रतिष्ठित संगठन ने भी सराहा है।

एलिसा ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाते हुए कहा कि "मेरा दिल बड़ा है, मगर आखिरकार, मेरे पास पैसे नहीं हैं और मैं अच्छे कामों के लिए बार-बार पैसे नहीं दे सकती, क्योंकि मुझे परिवार का भरण-पोषण करना है। मगर दूध दान करना एक ऐसा तरीका है जिससे मैं कुछ वापस दे सकती हूं।

वक्त से पहले जन्मे बच्चों को दूध पिलाने में संगठनों की मदद करने के अलावा, एलिसा ने बताया कि उन्होंने उन दोस्तों की भी मदद की जिन्हें अपने बच्चों के लिए स्तनपान की जरुरत थी।

आगे उन्होंने कहा कि "यदि प्रति औंस तीन का आंकड़ा सही है, तो मैंने 350,000 से ज्यादा नवजातों की मदद की है। यह रिकॉर्ड लगभग 89,000 औंस का है, मगर मैंने टिनी ट्रेजर्स को लगभग 37,000 औंस और संभवतः अपने करीबी दोस्तों को भी लगभग दो सौ औंस की मदद की है।"

 

--Advertisement--