img

गुरुग्राम। गुरुग्राम के सेक्टर-22 पालम विहार इलाके में बीते दिनों निर्माणाधीन बिल्डिंग में सो रहे प्रॉपर्टी डीलर की हत्या (Gurugram Murder Case) की उसकी खुद की पत्नी ने ही कराइ है। इसके लिए महिला में हत्यारे को 65 तोला सोना दिया था। इस पूरे सोने की कीमत करीब 32 लाख रुपये बताई जा रही हैं। सीआईए पालम विहार थाना पुलिस ने पत्नी और शूटर को अरेस्ट कर लिया है।

वहीं महिला का प्रेमी अभी भी फरार है। (Gurugram Murder Case) पुलिस ने गिरफ्तार दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां पूछताछ के लिए पत्नी को एक दिन और शूटर को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर दे दिया गया है। बता दें कि सात दिन पहले सेक्टर-22 पालम विहार के प्लॉट संख्या 465 की निर्माणाधीन इमारत में सो रहे प्रॉपर्टी डीलर धर्मेश यादव (45) की हत्या हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी नीतू यादव (40) व शार्प शूटर मोहम्द्दीन (42) को गिरफ्तार किया है। (Gurugram Murder Case)

सीआईए पालम विहार प्रभारी इंस्पेक्टर जोगिन्दर का कहना है कि प्रापर्टी डीलर की हत्या कराने वाली मास्टरमाइंड उसकी पत्नी नीतू यादव है। नीतू और धर्मेश का विवाह करीब 20 साल पहले हुआ था। इसके दो बच्चे हैं जो कि देहरादून के दून स्कूल में पढ़ते हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक करीब आठ महीने पहले उत्तर प्रदेश के संभल के गांव बहजोई का रहने वाला बबलू नीतू के संपर्क में आया। वह प्रॉपर्टी डीलर के घर में काम करने वाली मेड का दोस्त था। उसी से मिलने के दौरान नीतू से से भी बबलू की अच्छी दोस्ती हो गई। (Gurugram Murder Case)

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि नीटो और बबलू के बीच अवैध संबंध भी बन गए थे। पुलिस के मुताबिक दून में पढ़ रहे बच्चों से जब भी नीतू मिलने जाती थी तो बबलू भी देहरादून पहुंच जाता था। इसी बीच नीतू ने बबलू से अपने पति को ठिकाने लगाने की बात कही। इस पर बबलू ने नीतू से मोहम्मद्दीन से मिलाया था। शॉर्प शूटर मोहम्मद्दीन भी बबलू के ही गांव का रहने वाला है। पति की हत्या के लिए नीतू ने प्रेमी को 32 लाख रुपये का सोना दिया था। (Gurugram Murder Case)

Priyanka Chopra Controversy: प्रियंका चोपड़ा का लखनऊ में हो रहा जमकर विरोध, जगह-जगह लगाए गए पोस्टर्स, लिखी गयी ये बात

How To Free UP Gmail Full Space: इस फ़िल्टर फीचर का इस्तेमाल कर Gmail से हटाएं फालतू चीजें

--Advertisement--