img

न हाथ न पैर फिर भी केदारनाथ पहुंचा भक्त, शिव भक्तों की भक्ति देखते ही बनती है। कोई पैदल ही कई किलोमीटर चलकर अपनी भक्ति दर्शाता है तो कोई नंगे पांव मंदिर मंदिर पहुंच जाता है। पर केदारनाथ धाम में अपनी आस्था रखने वाले ऐसे अनोखे भक्त को आपने भी पहली बार देखा होगा।

जी हां, ये भक्त बहुत खास है और इस भक्त की ये यात्रा भी अहम है। आपको बता दें कि ये भक्त घुटनों के बल केदारनाथ पहुंचा है क्योंकि इस भक्त के पैर नहीं है और इस भक्त का मुकद्दर कुछ यूं है कि इसके दोनों हाथ भी नहीं है। यूं तो ये भक्त राजस्थान के बीकानेर का है मगर ये भक्त ऋषिकेश स्थित लक्ष्मण झूला में रहता है और विकलांग होने के बावजूद भी पेंटिंग करता है।

भक्त के अनुसार, वो इस साल दूसरी बार केदारनाथ यात्रा पर आया है। ऋषिकेश से बस का सफर करके ये भक्त शेरसी पहुंचा और वहां से हेलीकॉप्टर की मदद से केदारनाथ आया। पैदल हेलीपैड से मंदिर की ओर गया। इस अनोखे भक्त के मुताबिक वो हेलीकॉप्टर टिकट के पैसे देना चाहता था लेकिन विकलांग होने की वजह से उनसे रुपए नहीं लिए गए।

 

--Advertisement--