img

वर्तमान समय में अधिकतर महिलाएं अपने बालों (Hair Care) को स्टाइल करने के लिए टमंट तरह के हेयर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करती हैं। ये स्टाइलिंग टूल्स बालों को खूबसूरत और स्टाइलिश तो बना देते हैं लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से बाल बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं और कुछ समय में बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं।

हेयर स्टाइलिंग टूल्स जैसे

हेयर स्ट्रेटनर, कर्लिंग रॉड और ब्लो ड्रायर की हीट से बालों में तरह-तरह की स्टाइल बनाई जा सकती है। हेयर एक्सपर्ट्स का कहना है कि कर्लिंग रॉड से निकलने वाली हीट बालों को 85 प्रतिशत तक डैमेज कर सकती है। ऐसे में अगर आप अक्सर बालों को कर्ल करती हैं तो इससे बाल खराब हो सकते हैं। (Hair Care)

बालों को बार-बार कर्ल करने से होंगे ये नुकसान(Hair Care)

उलझे और बेजान बाल

एक्सपट्र्स कहते हैं बालों को ज्यादा कर्ल करने से बाल डैमेज और बेजान होने लगते हैं जिससे वे हमेशा उलझे हुए नजर आते हैं। इन्हें सुलझाना मुश्किल होता है। दरअसल बेजान और कमजोर हो चुके बाल सुलझाते समय ज्यादा टूटते हैं।

शाइनिंग खत्म होना

हेल्दी बालों में मौजूद क्यूटिकल्स बालों को नेचुरली चमक देते हैं लेकिन अगर बल डैमेज होते हैं तो वे ड्राई लगने लगते हैं। (Hair Care)

बालों का झड़ना

ड्राई और कमजोर बाल (Hair Care)  अपने आप ही बीच से टूटने लगते हैं। कई बार ये दोमुहें और बेजान भी लगते हैं।

टेक्सचर खराब होना

हेल्दी बालों का नेचुरल टेक्सचर काफी सुंदर और शाइनी होता है लेकिन हेयर स्टाइलिंग टूल्स की हीट बालों का नेचुरल टेक्सचर छीन लेती है। ऐसे में बाल पीले और भद्दे लगने लगते हैं।

ग्रोथ रुकना

अगर आप अक्सर कर्लिंग रॉड का इस्तेमाल करते हैं तो बाल (Hair Care) कमजोर हो जाते हैं और बालों की ग्रोथ भी रुक जाती है।(Hair Care)  हेयर स्टाइलिंग टूल्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से बालों महीनों तक नहीं बढ़ते हैं।

Pitru Paksha 2022: इन 5 संकेतों से जानें पितर नाराज हैं, करें ये उपाय

Woman Constable के प्यार में पुरुष सिपाही ने थाने में किया बवाल, दरोगा की पिस्टल से चलाई गोली, 5 सस्पेंड

--Advertisement--