बालों (Hair Wash) को साफ सुथरा और खूबसूरत बनने के लिए शैंपू का प्रायोड किया जाता है। बाजार में मिलने वाले सभी शैंपू में केमिकल्स होता हैं जो बालों को आकर्षक तो बनाता है लेकिन धीरे-धीरे नुकसान भी पहुंचाता है। दरअसल शैंपू में हार्श इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो स्कैल्प के नेचुरल बैलेंस को बिगाड़ देते हैं। आपको बता दें कि बाल बेहद ही नाजुक होते हैं। ऐसे में उन्हें विशेष देखभाल की जरूरत होती है। बालों (Hair Wash) के टेक्सचर को सुधारने और उन्हें मजबूत बनाने के लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तमाल करना अधिक लाभदायक होता है। घरेलू प्रोडेक्ट से बाल धुलने से ये बालों और स्कैल्प दोनों की हेल्दी साबित होते हैं । आइये जानते हैं बिना शैंपू के बालों को धोने के लिए किन-किन चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
बेकिंग सोडा
हर घर के किचन में बेकिंग सोडा जरूर रहता है। ये बालों की देखभाल के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। ब्यूटी एक्सपर्ट कहते हैं बालों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा एक अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए एक कप गर्म पानी में दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा की डालें और थोड़ी देर तक हिलाएं। जब तक की ये घुल न जाये। अब इस मिश्रण को बालों की जड़ों तक लगाएं और 3-5 मिनट के लिए बालों में लगा रहने दें। इसके बाद बालों को ठंडे पानी धो लें।(Hair Wash)
एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर से भी बालों को साफ़ किया जा सकता है। दरअसल एप्पल विनेगर का पीएच लेवल 4.5-5.5 होता है जो बालों की देखरेख के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। एप्पल साइडर विनेगर को क्लींजर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे बालों में लगाने के लिए एक मग पानी में 3 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर का डालें। अब इस मिश्रण को बालों (Hair Wash) की जड़ों और टिप तक लगाएं। दो तीन मिनट में ठंडे पानी से धो लें। इसे आप डायरेक्ट स्कैल्प पर भी लगा सकते हैं। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।
नींबू के रस का प्रयोग (Hair Wash)
बालों को साफ करने के लिए सिट्रस चीजों का इस्तेमाल करना भी एक बेहतर ऑप्शन है। इसमें नींबू सबसे सुरक्षित इंग्रीडिएंट माना जाता है। एक कप गर्म पानी में एक नींबू के रस निचोड़े। अब इसे बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें। कुछ मिनट रहने देने के बाद नार्मल पानी से साफ कर लें। दरअसल नींबू के रस में पीएच काफी कम होता है जो बालों को नुकसान से बचाता है।(Hair Wash) upkiran.org
Vidur Niti: ऐसे राज्य की प्रजा कर्ज में डूबी रहती है, रुक जाता है विकास
Karwa Chauth 2022: पीरियड्स के वक्त ऐसे रखें करवाचौथ का व्रत, करें इन नियमों का पालन
--Advertisement--