Haridwar ज्वैलरी शॉप लूट का पर्दाफाश, पुलिस ने ताऊ गैंग के 8 लोगों को किया अरेस्ट

img

उत्तराखंड॥ हरिद्वार (Haridwar) पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से हरिद्वार ज्वैलरी शॉप लूट का पर्दाफाश कर कुख्यात ताऊ गिरोह के सरगना समेत आठ आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने चोरी का आधा से ज्यादा सामान बरामद कर लिया है। ताऊ गिरोह विभिन्न अपराधों के लिए ओडिशा, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और अन्य राज्यों में वांछित है।

हरिद्वार (Haridwar) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्णा राज एस ने बताया कि ज्वालापुर क्षेत्र में मोरोटारा ज्वैलर्स को आठ जुलाई को हथियारबंद लोगों ने लूट लिया था। पुलिस ने मामले को तेजी से सुलझाने के लिए 10 टीमों का गठन किया। 11 जुलाई को पुलिस टीम ने मामले में तीन आरोपियों को अरेस्ट कर उनके पास से तमंचा, 11 चांदी की मूर्ति और दो लाख रुपये से अधिक नकद बरामद किया था।

उनसे पूछताछ करने पर पुलिस को 72 घंटे के भीतर अरेस्ट किए गए पांच अन्य आरोपियों की पहचान का पता चला। इनमें गिरोह का सरगना सतीश चौधरी और एक पूर्व पुलिसकर्मी संजय शामिल हैं। इन्हें खतौली बॉर्डर (Haridwar) से अरेस्ट किया गया था। पुलिस ने करीब 1।3 किलोग्राम सोने के गहने, छह किलोग्राम चांदी के गहने, करीब 10 लाख नकद और चार आग्नेयास्त्र बरामद किए। मामले के दो आरोपी अभी फरार हैं।

अलकायदा का तीसरा आतंकी भी गिरफ्तार, आतंकवाद के खिलाफ यूपी एटीएस की कार्रवाई जारी
टोक्यो ओलंपिक में नाम रोशन करेगा उत्तर प्रदेश का लाल, कारनामें ऐसे कि जानकर करेंगे सलाम
कभी युवराज सिंह के साथ था चक्कर, अब इस महान खिलाड़ी को डेट कर रहीं एक्ट्रेस किम शर्मा!
OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं अभिनेत्री कंगना रनौत, इस शो को करेंगी होस्ट
इंतजार की घड़ियां हुई खत्म, UP Board ने जारी किए रोल नंबर, ऐसे करें पता
आज से ही अपने डाइट में शामिल करेंगे ये चीज़ें, नहीं होगी विटामिन-डी की कमी
15 July 2021 Skanda Sashti: जानें सही तिथि, व्रत एवं पूजा विधि
Related News