haridwar news: हरिद्वार में दो मर्डर केसों का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो हत्यारोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। धनतेरस की देररात प्रसाद विक्रेता की पत्थर से कूचकर हत्या कर देने का खुलासा चौबीस घंटे में ही पुलिस कर दिया। मुदकमा वापस नहीं लेने पर पड़ोसी ने ही उसका कत्ल किया था।
वहीं, जीजा की हत्या के आरोपी साले को भी श्यामपुर पुलिस ने कुछ ही घंटों में पकड़ लिया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने शहर कोतवाली पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
साले ने अपनी बहन पर हो रहे अत्याचार से खिन्न होकर जीजा की हत्या की। श्यामपुर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया। घटना श्यामपुर क्षेत्र की खत्ता बस्ती चंडीघाट में हुई, जहां लड्डू उर्फ लक्की और उसके जीजा दुर्गेश के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोपी ने जीजा पर डंडे से कई बार वार किया, जिसके चलते जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई।
धनतेरस की रात ऋषिकुल गंगनहर पुल के पास प्रसाद विक्रेता महेश उर्फ कल्लू की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पड़ोसी को अरेस्ट किया। महेश का शव उसकी दुकान के अंदर मिला जिसमें गंभीर चोटें थीं। मृतक की मां ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई, तत्पश्चात पुलिस ने गहन जांच शुरू की।
आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि मृतक से लेन-देन को लेकर विवाद के चलते उसने हत्या की। आरोपी का कहना था कि मृतक और उसके परिजन उसे जेल भिजवाने की धमकी दे रहे थे, जिससे क्षुब्ध होकर उसने हत्या का कदम उठाया।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है, क्योंकि उसने 2019 में भी एक सब्जी विक्रेता की हत्या की थी। पुलिस की इस कार्रवाई ने स्थानीय समुदाय में सुरक्षा का एक संदेश दिया है।
--Advertisement--