img

भारत के अधिकतर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। पहाड़ी इलाकों में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है।

मैदानी क्षेत्रों में भी खराब मौसम के चलते कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। लगातार बारिश का सिलसिला अभी भी जारी रहने वाला है।

मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इसके अलावा कम दबाव वाला क्षेत्र बनने के चलते तीन दिनों तक मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी जोरदार बारिश की आशंका जाहिर की गई है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश दोबारा आफत लेकर आई है। यहां भूस्खलन और पेड़ गिरने की कई मामले भी सामने आ चुके हैं। बारिश के चलते यहां नदियां और नाले भी उफान पर हैं। वहीं लैंडस्लाइड के चलते भी दोनों राज्यों में कई रास्तों में आवाजाही बाधित हो चुकी है, जिससे लोगों को बहुत नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। 

--Advertisement--