चाहें जितना भी तेज हो सरदर्द, सिर्फ 5 मिनट में ठीक कर सकता है ये रामबाण नुस्खा

img

सरदर्द को भगाने के लिए आप जिन दवाओं का सेवन करते है, वो बॉडी के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक हो सकता है। इससे आपको बिना आपकी जानकारी के कई प्रकार की गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं। ऐसे में आपको इसके लिए क्या कारना चाहिए तो चलिए आज हम आपको सिर के दर्द से निजात पाने के लिए एक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं।

Headache

जिससे आपका सिर का दर्द बहुत जल्दी ठीक हो जाएगा। तो चलिए आपको बताते है, बड़े से बड़े सरदर्द को पांच मिनट में ठीक करने का ये रामबाण नुस्खा, जो आप घर पर ही अपना सकते है। ये नुस्खा बेहद सरल और इसको बनाना बहुत ही आसान है। सबसे पहले आप एक चम्मच अजवायन को तवे पर हल्का-हल्का भूनकर सुती या मुलायम कपड़े में निकाल लेंना है और फिर इसकी आप एक पोटली बना कर इसे बांध ले।

जानकारी के मुताबिक पोटली में अजवाइन गुनगुनी होनी ही चाहिए। सरदर्द की परेशानी होने पर उस अजवाइन की पोटली को सूंघे और तब तक ऐसे करते रहे जब तक कि ये पोटली ठण्डी ना हो जाए। आपको बता दे कि केवल ऐसा ही करने से मतलब आपको इस उपाय को करने के मात्र 2 मिनट बाद ही सिर के दर्द से निजात मिल जाएगा और आपका सर का दर्द पूरी तरह आयुर्वेदिक तरीके से दूर भाग जाएगा।

 

Related News