Health Alert: ज्यादा सोने से होती हैं ये जानलेवा बीमारियां, सतर्क हो जाएं

img

अक्सर आपने कई लोगों के मुंह से ये सुना होगा वे सुबह जल्दी नहीं उठ पाते हैं। उन्हें देर तक सोना अच्छा लगता है। अगर आप भी सुबह जल्दी नहीं उठ पाते हैं तो अपनी इस आदत को जल्द से जल्द सुधार लीजिये। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि जिस तरह कम नींद लेने से व्यक्ति को सेहत से जुड़ी कई प्रॉब्लम हो सकती है। उसी तरह जरूरत से ज्यादा (7-8 घंटे से ज्यादा) सोने पर भी दहत संबंधी परेशानी हो सकती है। आइए जानते हैं ज्यादा सोने से व्यक्ति को क्या क्या समस्या हो सकती है।

डायबिटीज

सुबह ज्यादा देर तक सोने से व्यक्ति की फिजिकल एक्टिविटी ना के बराबर हो जाती है जिससे शुगर लेवल बढ़ने का जोखिम रहता है। एक स्टडी में बताया गया है कि 9 घंटे से अधिक नींद लेने से शरीर में शुगर का खतरा अधिक हो जाता है।

सिर दर्द

कई बार ज्यादा देर तक सो लेने से सिर में दर्द और भारीपन महसूस होता है। ऐसे में कॉफी का सेवन करना फायदेमंद होता है।

दिल के रोग

अमेरिकन एकेडमी ऑफ स्लीप मेडिसिन की एक रिपोर्ट कि मुताबिक अधिक नींद लेने से दिल की बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। इस स्टडी में बताया गया है कि जो महिलाएं 9 से 11 घंटे की नींद लेती हैं उनमें दिल के रोग होने का खतरा वना 38 फीसदी तक बढ़ जाता है।

डिप्रेशन की संभावना

जरूरत से ज्यादा नींद लेना भी डिप्रेशन की वजह बन सकता है। इतना ही नहीं अधिक देर तक सोने से व्यक्ति के भीतर सुस्ती बनी रहती है और काम में भी उसका मन नहीं लगता है।

पीठ दर्द

कुर्सी पर बैठकर घंटों काम करने वाले लोग यदि ज्यादा देर तक सोते हैं तो उन्हें पीठ दर्द , गर्दन, कंधों में दर्द होने लगता है।

मोटापा

ज्यादा देर तक सोने से फिजिकल एक्टिविटी नहीं होती है जिससे वजन बढ़ना और मोटापा की समस्या आ जाती है। खाना खाने के बाद तुरंत लेट जाने से पाचन क्रिया धीमी होने लगती है और व्यक्ति को कब्ज की प्रॉब्लम हो जाती है।

Related News