भारत में मुसलमान आज आगे बढे़ हैं। चाहे कोई भी सेक्टर हो भारत के मुसलमानों ने अपने हुनर से देश का नाम रोशन किया तो वहीं दूसरी तरफ दूसरे देशों में मुसलमानों को लेकर नेगटिव माहौल बन रहा।
चाहे बात इटली की कर ले या फिर स्वीडन कि हर देश इस वक्त मुसलमानों को लेकर गलत बयानबाजी कर रहा। लेकिन अब एक और देश मुसलमानों को लेकर बडा बयान दे रहा जिससे सुनने के बाद यकीन हो जाएगा आपको कि मुसलमानों को लेकर यूरोप में नफरत की बाढ़ आ गई।
तो इस देश का नाम है पोलैंड और पोलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा कि अवैध मुस्लिमों के ना होने से हमारा देश सुरक्षित है। कोई भी दंगा नहीं हुआ और ना ही कोई आतंकी हमला।
अब इस बयान के सामने आने के बाद दुनिया में बवाल मच गया। पोलैंड के प्रधानमंत्री ने मुस्लिमों पर तंज कसते हुए कहा कि अवैध मुस्लिमों के ना होने से हमारा देश सुरक्षित है। कोई भी दंगा नहीं हुआ ना ही कोई आतंकी हमला हुआ। लेकिन भारत में देखे तो भारत के मुसलमान मौज में जीवन जी रहे हैं वो भी प्यार से।
अगर इटली की बात करें तो इटली में सरकार द्वारा मस्जिदों के बाहर की जाने वाली मुस्लिम प्रार्थनाओं के ऊपर प्रतिबंध लगाने के लिए एक मसौदा कानून तैयार किया गया। लेकिन इस कानून के सामने आने से पहले ही इसको लेकर विवाद शुरू हो गया अभी तक पूरे मामले पर मीडिया में जो रिपोर्ट सामने आई उसके मुताबिक इस बिल में देश के सभी स्थानों पर मौजूद गैराजों औद्योगिक सेंटर पर औद्योगिक कारखानों में मस्जिद के बाहर नमाज अदा करने पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा गया।
--Advertisement--