img

मध्य प्रदेश के आगामी इलेक्शन को लेकर सूबे में सियासी घमासान मचा हुआ है। प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होने के साथ ही दलबदल का दौर भी जारी है।

टिकट न मिलने से खफा नेता बगावत पर उतर आए हैं। इसी सिलसले में ग्वालियर चंबल संभाग में भाजपा को करारा झटका लगा है। टिकट न मिलने से खफा चार बार के विधायक रहे रसाल सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

दरसअल, राज्य की हाई प्रोफाइल सीट लहार में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के विरूद्ध भाजपा ने अमरीश शर्मा को मैदान में उतारा है। उनके समर्थन में खुद मुख्यमंत्री मैदान में नजर आ रहे हैं। तो वहीं गोविन्द सिंह के विरूद्ध दो बार इलेक्शन लड़ चुके रसाल सिंह का टिकट काट दिया गया है। इससे खफा होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

पूर्व विधायक ने इस्तीफे में नाराजगी जताते हुए कहा कि, मैंने भाजपा संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया है। हमेशा संगठन के हित में कार्य किया, मगर पार्टी ने पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले नेता को बढ़ावा देकर बिना किसी को सुने उन्हें चुनावी रण में उतारकर पार्टी में लोकतंत्र की हत्या कर दी है। ऐसे में मेरा उनके लिए प्रचार करना मेरे स्वाभिमान के साथ न्याय नहीं होगा।

 

--Advertisement--