img

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की लव स्टोरी से आज हर कोई वाकिफ है। बच्चे। बच्चे को सीमा की प्रेम कहानी मुंहजुबानी याद है। 

पड़ोसी देश सीमा के प्यार में इतनी पागल हुई कि उसको सरहद का भी ख्याल नहीं रहा। मोहब्बत में सरहद पार करना अब आम सी बात हो गई है। एक के बाद एक मामले सरहद पार के सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आ गया है। एक महिला अपने सोशल मीडिया वाले प्यार के लिए अपने तीन बच्चों को साथ लेकर सरहद पार कर गई। मगर इस कहानी में थोड़ा सा ट्विस्ट है। वो ट्विस्ट क्या है आइए बताते हैं।

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला भारत नेपाल के बॉर्डर पर बसे गांव भरता रोशन गढ़ का है जोकि मल्हीपुर थाना क्षेत्र में आता है। दिलरूबा नाम की महिला की दोस्ती गांव के एक युवक से टिकट पर हुई थी। प्रेमी का नाम अब्दुल करीम बताया जा रहा है। दिलरुबा जब बांग्लादेश से बॉर्डर क्रॉस कर के भारत पहुंची तो उसके सामने अब्दुल की सच्चाई आ गई।

सच्चाई थी कि अब्दुल पहले से ही शादीशुदा था। इसी वजह से दिलरुबा ने आपत्ति जता दी। बांग्लादेशी महिला के गांव में पहुंचने की खबर पुलिस को जैसे ही लगी, पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और महिला को हिरासत में लिया। पुलिस स्टेशन में जब महिला से पूछताछ की गई तो उसके पास वैलिड डॉक्यूमेंट्स निकले, जिनमें पासपोर्ट और वीजा शामिल है। पुलिस की कस्टडी में महिला ने ये बताया कि उसकी दोस्ती अब्दुल से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। 

--Advertisement--