img

भजनलाल शर्मा सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पद पर नियुक्ति के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों के अप्लाई करने के लिए सभी महिलाएं पात्र होंगी। इसके लिए चयन शर्तों में संशोधन किया गया है।

डिप्टी सीएम दीया कुमारी की पहल पर सरकार ने अब प्रदेश में अब अविवाहित बहन बेटियों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका बनने का रास्ता खोल दिया है।

कुमारी ने बताया कि पीएम मोदी के लक्ष्य के मुताबिक, महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए सीएम भजनलाल के नेतृत्व में राज्य में पहली दफा ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों के अप्लाई करने के लिए सारी महिलाएं पात्र होंगी। इसके लिए चयन मापदंडो में संशोधन किया गया है।

महिला एवं बाल विकास शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने बताया कि डिप्टी सीएम के द्वारा आंगनबाड़ी मानदेय कर्मियों की चयन नियमों में संशोधन की स्वीकृति देकर अविवाहित महिलाओं को भी इस क्षेत्र में मौका देने की पहल की गई है।

--Advertisement--