img

जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र का एक गांव जहां रोड की समस्या को लेकर ग्रामीण इस कदर परेशान हैं कि इस बार रोड नहीं तो वोट नहीं का मन बना लिया है। ग्रामीणों का कहना है देश को आजाद हुए 76 साल हो गए। इन 76 सालों में भले ही भारत ने कई विकास कार्य किया हो किन्तु हमारे गांव में विकास नहीं हुआ।

पामगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत है, जहां ऐसा माहौल है कि लोग मूलभूत सुविधाओं को लेकर तरस रहे हैं। इसलिए ग्रामवासी आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना लिया है। हालांकि इस बात की जानकारी होने पर प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचे हुए थे। जहां दल के अधिकारी ने ग्रामवासियों को मताधिकार का उपयोग करने और उनकी मांग को जल्द ही पूरा करने की बात कही। किन्तु ग्रामवासी अपनी बात पर अडिग रहे और अफसरों को उल्टे पैर वापस जाना पड़ा।

ग्राम पंचायत पनगांव जाने के लिए एक सड़क है जो इस गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ता है जो पिछले 25 सालों से बेहद खराब स्थिति पर है। इस सड़क का 25 साल में कोई सुधार नहीं हुआ। 10 दिनों में इस सड़क पर कई हादसे हो चुके हैं। जिसके लिए ग्रामवासियों ने जिला अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाए किन्तु उनकी बात कोई नहीं सुन पाया।

आखिरकार थक हारकर ग्रामवासियों ने इस बार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना लिया है और जब तक सड़क नहीं तब तक वोट नहीं का नारा बुलंद कर रहे हैं। 

--Advertisement--