
एक फिल्म आई थी दृश्यम जिसमें शव जहाँ दफनाया जाता है वहाँ थाना बनाया जाता है। पुलिस वाले शव की तलाश में भागते रहते हैं। लेकिन उन्हें कहाँ पता था कि जहाँ वो बैठते हैं वही नीचे लाश।
ये तो फिल्म स्टोरी थी मगर ऐसी सच्ची कहानी छत्तीसगढ़ के कोरबा से आई है जहां लापता महिला एंकर को जिस जगह दफनाने का दावा किया जा रहा है वहाँ फोरलेन सड़क बन चुकी है और पुलिस अब खुदाई कर सच तलाश रही है।
दृश्यम जैसी कहानी छत्तीसगढ़ में सुनने को मिली। फिल्मी पर्दे की कहानी, कोरबा में हकीकत बनी। जमीन के नीचे एंकर सलमा की तलाश के लिए जमीन की खुदाई हो रही है। कोकले और बुलडोजर के पंचे चल रहे हैं।
लोकल एंकर थी सलमा
कोरबा की लोकल एंकर सलमा सुल्तान के लापता होने की कहानी का एक सिरा यहाँ से जुड रहा है। सलमा की गुमशुदगी जो पाँच साल से पहेली बनी हुई है, उस की गुत्थी यहीं सुलझने की उम्मीद है और इसीलिए कोरबा में पुलिस सच्चाई पता लगा रही है।
2018 में जब सलमा सुल्तान अचानक लापता हो गई थी। घर वालों ने खोजबीन की, जब नहीं मिली तो पुलिस के पास गए। कोरबा के कुसमुंडा थाने में केस दर्ज हुआ। पुलिस ने हाथ पैर मारा लेकिन वो भी हार गई और फाइल बंद कर दी गई।
इसी बीच नई पुलिस टीम आई और फिर गुमशुदगी वाली फाइल से धूल झाडी गई और सलमा की तलाश नए सिरे से शुरू हुई। छानबीन में पता चला कि सलमा ने एक बैंक से लोन ले रखा था। सलमान ने जो लोन लिया था उसका भुगतान एक युवक कर रहा था। बाद में उस युवक ने लोन का भुगतान करना बंद कर दिया।
इस मामले के बारे में पता चलने पर पुलिस ने तफ्तीश आगे बढाई। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को पकड़ा तो बडा खुलासा हुआ। खुलासा हुआ कि सलमा की हत्या कर शव को कोरिया में दफना दिया गया है। जिस जगह सलमा का शव कथित रूप से दफनाने की बात सामने आई वहां पुलिस पहुंची तो पाया यहाँ तो फोरलेन सड़क बन चुकी है। दृश्यम की कहानी कोरबा में हकीकत नजर आने लगी जिसके बाद पुलिस ने बड़ा अभियान शुरू किया।
--Advertisement--