हिटमैन रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तोड़ा कोहली-पोंटिंग व गेल का रिकॉर्ड, बने ऐसे पहले बल्लेबाज

img

नई दिल्ली॥ टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के मध्य खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान पोलर्ड ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम में अंतिम 11 में हरफनमौला खिलाडी शार्दुल ठाकुर को जगह दी।

वेस्टइंडीज के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से रोहित और राहुल की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी। रोहित शर्मा ने कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर दर्शकों का मनोरंजन किया। आपको बता दें टीम इंडिया सीरीज में पिछड़ी हुई है। रोहित शर्मा ने जैसे ही अपनी पारी का 25वां रन पूरा किया वैसे ही वह इस वर्ष वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये।

पढ़िए-किरॉन पोलार्ड ने कहा, कोहली-रोहित नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है टीम इंडिया का सुपरस्टार

तोड़े कई रिकॉर्ड

1- रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (1292 रन) को पीछे छोड़। इसी के साथ इस वर्ष वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं।

2- रोहित ने जैसे ही अपनी पारी का दूसरा चौका लगाया वैसे ही उन्होंने वेस्टइंडीज के विरुद्ध सबसे ज्यादा चौके जड़ने के मामले में पोंटिंग (118 चौके) को पीछे छोड़ दिया।

3- रोहित ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में युवराज सिंह (30 वनडे मैच) को पीछे छोड़ा।

4- रोहित शर्मा ने टीम इंडिया बनाम वेस्टइंडीज मैचों में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में क्रिस गेल (1334 रन) को पीछे छोड़ा।

Related News