इस मामले में गृहमंत्री का बड़ा बयान, कहा- कोई भी कितना बड़ा क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा

img

लोकसभा इलेक्शऩ 2019 में हुए लॉन्ड्रिंग मामला इन दिनों सुर्खियों में है। पूरे मामले को लेकर इन दिनों प्रदेश में खूब राजनीति हो रही है। वहीं अब इस पर मप्र के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है।

LAW

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए इस पूरे मामले पर कहा कि मप्र कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में हुए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सभी नाम पूरी जांच के बाद सीबीडीटी और इलेक्शऩ आयोग की रिपोर्ट में सामने आए हैं। इस मामले में कानून अपना काम करेगा। जांच प्रचनल में है तथ्य जल्द ही सामने आएंगे। कोई भी कितना बड़ा क्यों न हो बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री ने कहा कि काग्रेस कभी भी वंशवाद से मुक्त नहीं हो सकती। वहां दिल्ली से भोपाल तक वंशवाद ही हावी है। चाहे राष्ट्रीय कांग्रेस हो या राज्य की युवक कांग्रेस।

भ्रष्ट और गुंडाराज ने बंगाल को कंगाल कर दिया

इस दौरान वेस्ट बंगाल के हालातों पर मंत्री मिश्रा ने कहा कि ममता बेनर्जी के भ्रष्ट और गुंडाराज ने बंगाल को कंगाल कर दिया है। बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की रैली और आमसभा में जिस तरह का जनसैलाब उमड़ा है उससे तय है कि जनता बदलाव का मन बना चुकी है।

Related News