वनडे का कप्तान बनने के बाद कितनी मिलेगी रोहित शर्मा को सैलरी, यहां जानें

img

रोहित शर्मा इंडियन क्रिकेट के सफेद गेंद वाले क्रिकेट फॉर्मेट यानी वनडे व T20 टीम के नए कप्तान बन गए हैं, इससे पहले यह जिम्मेदारी विराट कोहली के कंधों पर थी। अब भारतीय क्रिकेट टीम को नयी उपलब्धियां दिलाने की जिम्मेदारी हिटमैन पर होगी। वहीं, रेड बॉल क्रिकेट यानी टेस्ट टीम के कप्तान कोहली बने रहेंगे। हिटमैन को टेस्ट टीम में नई जिम्मेदारी भी दी गई है।

rohit- Cricket Match-T20 Series

उन्हें इंडियन टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। अब चर्चा हो रही है कि क्या हिटमैन के कप्तान बनने के बाद उन्हें अब कोहली से अधिक वेतन मिलेगा या नहीं।

हर साल दी जाती है इतनी सैलरी

टेस्ट फार्मेट के कप्तान और वनडे के पूर्व कप्तान विराट कोहली, हिटमैन व बुमराह बीसीसीआई की प्रतिवर्ष कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ग्रेड A+ में रखे गए हैं। बीसीसीआई के अनुबंध के अनुसार, A+ लिस्टेड क्रिकेटरों को प्रतिवर्ष सात करोड़ रुपए सैलरी दी जाती है।

बढ़िया बात ये भी है कि टीम की कप्तानी के लिए बीसीसीआई एक्सट्रा सैलरी में जोड़कर नहीं देती है। ठीक इसी प्रकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से ग्रेड A में शामिल क्रिकेटरों को प्रतिवर्ष पांच करोड़ रुपए, B ग्रेड की लिस्ट वालों को तीन करोड़ रुपए और C ग्रेड लिस्ट में शामिल प्लेयर्स को 1 करोड़ रुपए की प्रतिवर्ष सैलरी दी जाती है।

 

Related News