मेष राशि वालों की यदि बात करें तो ज्योतिषों (astrologer) का मानना हैं कि वर्ष 2022 में इस राशि वाले जातको का प्रेम संबंध बहुत ही सुखमय रहने वाला हैं
इस राशि के जातको के बारे में यह कहा जाता है कि यह स्वभाव से खुले विचारधारा वाले, खुलकर बात करने वाले और बातूनी होते हैं। इस राशि के लोग प्यार के मामले में बहुत ही खुले स्वभाव के और अपने partner को आकर्षित करने वाले होते हैं। यदि इस राशि के प्रेम प्रसंग की बात की जाये तो इस राशि के जातक अपने प्रेम संबंध में भी स्वच्छंदता और निजता को पसंद करते हैं।यह अपने partner को खुश रखने के लिए नये नये gifts अपने partner को देते रहते हैं। इस राशि के लोग अपने जीवन साथी के साथ वफादार होते हैं और प्रेम से बने हुए रिश्ते को बहुत ही धैर्य से निभाते भी हैं।
Jyotish: नवरात्रि के दिनों में करें ये छोटा उपाय, मिलेगी कर्ज से मुक्ति, जानिए कैसे
तो चलिए देखते हैं कि मेष राशि (Aries) के पुरुष या महिला को किस तरह से date किया जा सकता हैं
- ज्योतिष शास्त्र कहता है इस राशि का स्वभाव प्रेम संबंध के प्रति बहुत ही निष्ठावान होता हैं इसलिए बहुत जरूरी है कि इस राशि के पुरुष या महिला जिसे भी डेट करें उस समय यह ध्यान रखे कि आप सामने वाले को रूचिकर , विचारों में स्पष्ट और मिलनसार स्वभाव के दिखाई दे।
- इस राशि के जातक में नेतृत्व करने की क्षमता होती हैं इसलिए इस लग्न के जातक को जो भी व्यक्ति डेट करे वह ध्यान रखें कि रोबीलापन होना इनका राशि चिन्ह का प्रभाव हैं।
- इस राशि के महिला व पुरुष अपने अंदर किसी भी तरह के रहस्य को रखने में अकुशल होते हैं। इसलिए इस राशि के स्त्री व पुरूष को डेट करने का यह फायदा है कि आपको जल्दी ही पता चल जाता है कि आप जिसे डेट कर रहें हैं वह आपको पसंद करता है या नापसंद।
- आप यदि मेष राशि के जातक को डेट कर रही हैं तो आप डेट पर शरमाऐ नही।डेट करते समय आश्वस्त रहें, मुस्कुराएँ और आँखो से संपर्क करें।यह राशि अपने अंह के लिए भी जानी जाती हैं।यह राशि अपने वाक्यों की शुरुआत ही “मैं हूँ” जैसे शब्दों से करते हैं इसलिए इसे नकरात्मक न लेते हुए अपने डेट को सक्रिय और सकारात्मक रूप से लेंगे।
- यह राशि संबंधो के प्रति बहुत ही निष्ठावान व वफादार होती हैंं इसलिए इस राशि के जातक के साथ चाहे वह पुरुष हो या महिला उनसे किसी भी तरह का अपनी गलत बातें न छुपाये क्योंकि इन्हें दोहरेपन और बेईमानी से सख्त नफरत होती हैंं।
- आप जब भी इस राशि के पुरुष और महिला को डेट कर रहें तो रिश्ते में सदैव गर्माहट रखे।रिश्तो में मैत्रीपूर्ण सहयोग रखने के साथ साथ गतिशील भी रखें।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि की महिलाओ का चारित्रिक गुण बहुत ही मजबूत और अपने साथी के प्रति वफादार होता है लेकिन साथ ही साथ ये अपन लक्ष्य के प्रति बहुत सचेत रहती हैं इसलिए इस राशि को डेट करते समय इनके बारे में कोई राय कायम करना जल्दबाजी ही मानी जायेगी।
- इस राशि के स्त्री और पुरुष बहुत ही supportive nature के होते हैं। यह अपने जीवन साथी के सुख हो या दुख हो जीवन के प्रत्येक क्षण में अपने जीवन साथी का साथ देती हैं।
- ज्योतिष शास्त्र कहता हैं इस राशि की महिलाएं बहुत ही भावुक और संवेदनशील होती हैं लेकिन यह प्रदर्शित बिल्कुल नही करती हैं इसलिए इन्हें डेट करते समय उनके मन में उलझी हुई जटिल भावनाओं को आपको स्वयं ही समझना होगा।
- चूँकि मेष राशि के जातक स्वयं ही संबंधो के प्रति बहुत वफादार होते हैं इसलिए वह उम्मीद भी करते हैं कि उनका साथी उनके प्रति वफादार होगा।यह रिश्तो में किसी भी तरह का धोखा बर्दाश्त नहीं करते।
- यह राशि आत्मविश्वास से भरी होती हैंं इसलिए जो भी व्यक्ति इस राशि के पुरुष व महिला को डेट कर रहा हो उसे इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह इस प्रकार की कोई बात या कार्य न करें जिस से की इन के आत्मविश्वास को ठेस पहुँचे।
- चूँकि इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल होता हैं इसलिए इनके गुण में ही अक्खड़पन और जिद्दीपन होता हैं इसलिए इस राशि के साथ सामंजस्य बैठाकर ही चलना चाहिए।
- ज्योतिष शास्त्र कहता हैं यदि इस राशि के साथ लंबा relationship चाहते हैं तो इन्हें रिश्तो में स्वतंत्रता दें और किसी भी तरह का इन पर संदेह न करें।
- इस राशि के पुरुष और महिला अपने कार्य के प्रति बहुत ईमानदार होते हैं और कार्य करने के समय यह किसी भी प्रकार के प्रेम संबंधित बात करना पसंद नही करते हैं इसलिए जो भी व्यक्ति इस राशि को डेट करें उन्हें चाहिए कि वह अपने सह साथी के कार्य को respects देना चाहिए।
- इस राशि की महिला अपने सम्मान के लिए बहुत कुछ कर जाती हैं इसलिए जो भी पुरुष इस राशि की महिला को डेट करें उन्हें अपने partner के बातों को सम्मान और आदर देना चाहिए।
- यह राशि स्वभाव ,गुण व प्रकृति से बहुत ही रोमांटिक होती हैंं इसलिए इस लग्न के जातक को जो भी व्यक्ति डेट कर रहें हो वह इन्हें special feel जरूर करायें और जरूरत हो तो फूल और gift देकर भी रिश्तों में गर्माहट रखी जाती हैं।
Jyotish Tips: घर में पौधे लगाते रखें इन 5 बातों का विशेष ध्यान, सौभाग्य की जगह आता है दुर्भाग्य
आइये देखते हैं कि मेष राशि के पुरुष और महिला के साथ किस राशि के जातक का डेट करना सही माना जाता है?
ज्योतिष शास्त्र की बात करें तो इनके अनुसार मेष राशि के पुरुष और महिला के साथ वृषभ राशि ,मिथुन राशि, कन्या राशि, तुला राशि,और धनु राशि के जातको का अच्छे प्रेम संबंध बनने की संभावना बहुत प्रबल होती हैं तो वहीं मकर राशि, कुंभ राशि, मीन राशि, वृश्चिक राशि, सिंह राशि और कर्क राशि के साथ इनके प्रेम संबंध बहुत ही क्लेश पूर्ण माने जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि वाले जातको के साथ इस राशि के प्रेम संबंध में सौहार्द और सामंजस्य बिल्कुल न के बराबर होती हैंं क्योकि दोनो ही राशि के जातक में नेतृत्व कर ने की क्षमता होती है साथ ही साथ दोनो राशि के जातक बहुत ही महत्वाकांक्षी भी होते हैं जिनसे इन दोनों के बीच किसी भी बात व विषय पर अनबन हो सकती हैं।
--Advertisement--