Hrithik Roshan: 6 साल की उम्र में की थी अभिनय की शुरुआत, इस फिल्म से हुए थे मशहूर

img

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेतारितिक रोशन (Hrithik Roshan) एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस के लिए भी काफी मशहुर हैं। रितिक का जन्म 10 जनवरी , 1974 को मुंबई में हुआ था। रितिक के पिता राकेश रोशन बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता एवं निर्माता-निर्देशक हैं। फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले रितिक रोशन का झुकाव भी बचपन से फिल्मों की तरफ हुआ।

Hrithik Roshan
Hrithik Roshan

1980 में जब रितिक (Hrithik Roshan) छह वर्ष के थे, तब उन्हे एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म “आशा” में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म का निर्देशन रितिक के नाना मशहूर निर्माता -निर्देशक जे ओमप्रकाश मेहरा ने किया था। इसके बाद रितिक ने कई पारिवारिक फिल्म परियोजनाओं में अपनी प्रस्तुति दी। रितिक ने अपने पिता राकेश रोशन के साथ ‘करण अर्जुन’ और’ कोयला’ जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया।

Test Cricket: ऑस्ट्रेलिया में भारत ने दोहराई पाकिस्तान की ये गलती, 22 साल बाद देखने को मिला ऐसा

 

Hrithik Roshan ने बतौर अभिनेता साल 2000 में अपने पिता राकेश रोशन की फिल्म ‘कहो न प्यार हैं ‘ से बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उनके अपोजिट अमीषा पटेल थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और रितिक रातों-रात सुपरस्टार बन गए। इस फिल्म में उन्हें अपने शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार और सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का भी फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार मिला।

Indian Railway News: रेलवे 12 जनवरी से चलाएगा कुम्भ के लिए ये स्पेशल ट्रेनें

 

इसके बाद Hrithik Roshan ने एक के बाद एक कई फिल्मों में अभिनय किया, जिसमें फिजा, मिशन कश्‍मीर, कभी खुशी कभी गम, मुझसे दोस्‍ती करोगे, मैं प्रेम की दीवानी हूं, कोई मिल गया, लक्ष्‍य, क्रिश, धूम 2, जोधा अकबर, काइट्स, गुजारिश, जिंदगी न मिलेगी दोबारा, अग्निपथ,सुपर 30 , वॉर आदि शामिल हैं।

फिल्मों में अभिनय के अलावा Hrithik Roshan ने फिल्‍म काइट्स, गुजारिश और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के गानों में अपनी आवाज भी दी है। इसके अलावा रितिक साल 2011 में टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले डांस रियलटी शो ‘जस्‍ट डांस’ के जज भी रहे। देश-विदेश में उनके चाहनेवालों की संख्या लाखों में हैं।

Hrithik Roshan ने अपने अभिनय की बदौलत न सिर्फ दर्शकों के दिलों को जीता, बल्कि इंडस्ट्री में एक अलग और खास मुकाम भी हासिल किया। रितिक की एक और उपलब्धि यह है कि उनकी की मूर्ति लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में स्‍थापित है। रितिक रोशन ने साल 2000 में सुजैन खान से शादी की थी,लेकिन साल 2014 में दोनों का तलाक हो गया।

Hrithik Roshan और सुजैन के दो बेटे रेहान और रिधान हैं। रितिक और सुजैन तलाक के बाद भी अक्सर कई मौकों पर अपने बच्चों के साथ, साथ में समय बिताते नजर आते हैं। अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवा चुके रितिक रोशन सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और उनके फैन फ्लोइंग की लिस्ट काफी लम्बी है।

Trinamool Congress: बंगाल में ओवैसी को लगा तगड़ा झटका, ये करीबी नेता पार्टी में शामिल
Related News