Trinamool Congress: बंगाल में ओवैसी को लगा तगड़ा झटका, ये करीबी नेता पार्टी में शामिल

img

कोलकाता॥ AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पश्चिम बंगाल के मुस्लिम वोट बैंक को अपने पाले में कर ममता बनर्जी को झटका देने की जुगत लगा रहे हैं। उसके पहले तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने बंगाल में ओवैसी को कमजोर करने की कवायद तेज कर दी है। शनिवार को ओवैसी की पार्टी के मुख्य संगठक शेख अब्दुल कलाम ने तृणमूल कांग्रेस का झंडा थाम लिया है।

Asaduddin Owaisi - Trinamool Congress
Asaduddin Owaisi – Trinamool Congress

स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और राज्यसभा सांसद सांतनु सेन ने उन्हें पार्टी का झंडा थमाया है। चन्द्रिमा ने कहा कि ओवैसी भारतीय जनता पार्टी की बी टीम हैं और बंगाल में भाजपा को मदद करने के लिए आए हैं। लेकिन उनका मकसद पूरा नहीं होगा। इसके पहले AIMIM के बंगाल के नेता अनवर हुसैन पाशा भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। शनिवार को जब अब्दुल कलाम ने पार्टी की सदस्यता ली तो उनके साथ कुछ कार्यकर्ता और समर्थकों ने भी Trinamool Congress की सदस्यता ली है।

आपको बता दें कि बिहार में पांच सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद ओवैसी ने पश्चिम बंगाल में भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। पिछले सप्ताह रविवार को वह बंगाल आए थे और हुगली जिले के फुरफुरा शरीफ मजार पर जाकर पीरजादा अब्बास सिद्धकी से मिलकर गठबंधन बनाने की घोषणा की है। (Trinamool Congress)

West Bengal Election: ग्रामीण क्षेत्रों में जनाधार बढ़ाने के लिए नड्डा करेंगे सबसे बड़ा काम!
चार बार गुजरात के सीएम रहे इस दिग्गज नेता का हुआ निधन, पीएम मोदी ने जताया शो
Challan काट रही थी पुलिस, युवक ने मोबाइल में दिखाई एक तस्वीर, दरोगा बोली- ठीक है जाओ
बंगाल में इतने चरणों में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, सियासी पार्टियां लगे रही हैं ऐड़ी चोटी का जोर
Delhi Govt का सख्त फैसला, ब्रिटेन से आए सभी लोगों को रहना होगा यहां
Petrol Pump वाले लोगों को इस तरह देते है धोखा करते हैं ईंधन की चोरी, ध्यान रखें ये अहम बातें
Related News