img

बिहार॥ राज्य से शर्मसार करने देने वाली एक और घटना प्रकाश में आई है। दरअसल, बिहार में दो बच्चों के सामने प्रेग्नेंट महिला से सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है।

Social Media viral rape case

जानकारी के तहत बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते शनिवार/रविवार की मध्य रात्रि को 22 वर्षीय प्रेग्नेंट से गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को अरेस्ट किया है। बक्सर की एक कोर्ट ने रविवार को दो आरोपियों गोलू चौहान (20) और लालजी चौहान (19) को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बच्चों के सामने महिला से गैंगरेप

मामले में पुलिस का कहना है कि महिला के दो नाबालिग बच्चों जिनमें एक बेटा और एक बेटी है, उनके सामने रात एक बजे आरोपियों ने गैंगरेप की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। दोनों बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को खबर कर दी। इसके बाद वहां से आरोपी फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने इसके बाद आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।

इस भयावह घटना की प्राथमिकी बक्सर के महिला थाने में दर्ज कराई गई है। महिला थाना प्रभारी नीतू प्रिया ने कहा कि ‘गैंगरेप के दौरान आरोपी गोलू ने महिला को पकड़ रखा था जबकि दूसरे आरोपी लालजी ने पीड़िता का गला दबा रखा था ताकि वो चिल्ला न सके। गर्मी के कारण महिला के घर का मुख्य द्वार खुला था। इसी का लाभ उठाकर दोनों आरोपी घर में घुसे और महिला के साथ गैंगरेप किया। करीबी वैधशाला में पीड़ित महिला की मेडिकल जांच कराई गई है और रिपोर्ट का इंतजार है।