आदाब, नमस्कार, रामराम साहेब बंदगी, जय सतनाम एक साथ इतने अभिवादन हम नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के सीएम कर रहे हैं। वो भी एक ही कार्यक्रम में। ये चुनावी स्ट्रैटेजी है या कुछ और? पर मुख्यमंत्री का यह नया रूप चर्चा में ज़रूर है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है। ऐसे में कांग्रेस जनता को अपनी ओर करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही। यही कारण है कि कांग्रेस सभी विधानसभा में जाकर लोगों को साधने के लिए संकल्प शिविर का आयोजन कर रही है।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। जहां उन्होंने एक साथ रामराम, सतनाम साहिब बंदगी और आदाब कहकर लोगों का अभिवादन किया। यह पहला मौका था जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इतने नाम एक साथ लिए। अपने इस नए अंदाज से मुख्यमंत्री ने समाज प्रमुखों को साधने की कोशिश की है।
वहीं उनके इस बयान ने विपक्षियों को तंज कसने का एक और मौका दे दिया। वैसे भी भाजपा निरंतर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भगवान के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते आई है। अब देखना यह होगा कि सीएम के इस बयान पर विपक्ष अपनी क्या राय बनाती है।
--Advertisement--