IPL चैंपियन बनने के बाद धोनी ने रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

img

चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को पाँच विकेट से हराते हुए अपना पांचवां आईपीएल खिताब जीता और इसी के साथ महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक और आईपीएल ट्रॉफी हो गई है।

माही की एक और ट्रॉफी हो गई क्योंकि इतनी सारी ट्राफी उन्होंने अपनी पास रख रखी है जिसको गिनते गिनते शायद बहुत टाइम लग जाएगा। लेकिन आईपीएल में पाँच वो जीत चुके हैं।

गुजरात ने फाइट अच्छी रही लेकिन लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतने से चूक गए। सवाल अब सभी के मन में ये था कि अब जीत गई है तो क्या ये धोनी का आखरी आईपीएल होगा?

हर्षा भोगले ने कहा कि मैं पूछूँ या आप बता रहे हैं तो धोनी ने कहा कि अगर आप पूछ लेते हैं तो ही अच्छा रहेगा। तो हर्षा भोगले ने उनसे पूछा कि हम आपको अगले साल खेलते हुए देखेंगे या नहीं देखेंगे, तो उन्होंने कहा कि देखिए मैं खेलना चाहता हूँ।

उन्होंने कहा कि फैंस ने मुझे इतना प्यार दिया है, मैं पूरी कोशिश करूँगा कि मैं अगले साल खेलूं। लेकिन इसके साथ उन्होंने बताया कि देखिए इस चीज में अभी नौ दस महीने का टाइम है। मुझे देखना होगा कि बॉडी के हिसाब से काम कर रही है।

धोनी ने आगे कहा कि फिटनिस मेरी कैसी है मगर ये प्यार जो मेरे को फैंस ने दिया है। इसको देखते हुए मैं बहुत हैरान हूँ। कई बार मुझे रोना भी आया। कई बार मेरी आंखों में से आंसू तक आ गए थे ये प्यार देखते हुए तो इसीलिए मैं कोशिश करुंगा की खेलना जारी रखूं।

Related News