
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 पर भी असर डाला है। मौजूदा हालात को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल के 18वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है।
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी और अब तक कुल 57 मुकाबले खेले जा चुके थे। 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच निर्धारित था, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते मुकाबले को बीच में ही रोकना पड़ा और बाद में इसे रद्द कर दिया गया। इसके बाद लीग के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं, जिन पर अब विराम लग चुका है।
देश एक गंभीर स्थिति से गुजर रहा हो
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “जब देश एक गंभीर स्थिति से गुजर रहा हो, तब खेल आयोजन उचित नहीं लगते। देशहित सबसे ऊपर है।” उन्होंने बताया कि आईपीएल का फाइनल 25 मई को कोलकाता में होना था, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए पूरे टूर्नामेंट को फिलहाल रोक दिया गया है।
सीमा पर हालात लगातार बिगड़ते गए
तनाव की शुरुआत 22 अप्रैल को भारत द्वारा पीओके में आतंकी ठिकानों पर किए गए मिसाइल हमलों से हुई थी। इन हमलों में 26 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद से सीमा पर हालात लगातार बिगड़ते गए हैं। 8 मई को जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद धर्मशाला में मैच के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बनी रही।
इस दौरान पंजाब, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ के कई इलाकों में ब्लैकआउट और सुरक्षा प्रतिबंध लागू किए गए हैं। बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि जब तक हालात पूरी तरह सामान्य नहीं होते, तब तक आईपीएल को दोबारा शुरू करने पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
--Advertisement--