Up Kiran, Digital Desk: टेक की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक Apple अब एक नया इतिहास रचने की तैयारी में है. हाल ही में लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज़ की जबरदस्त बिक्री के दम पर कंपनी के शेयर आसमान छू रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि जल्द ही Apple का मार्केट वैल्यूएशन 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच जाएगा. अगर ऐसा होता है तो ये चिप बनाने वाली कंपनी Nvidia के बाद दूसरी सबसे कीमती कंपनी बन जाएगी.
सोमवार को अमेरिकी बाज़ार में Apple के शेयर 262.9 डॉलर के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए, जिससे कंपनी की मार्केट वैल्यू लगभग 3.9 ट्रिलियन डॉलर हो गई है. मार्केट पर नज़र रखने वाली कंपनी काउंटरपॉइंट रिसर्च का कहना है कि दुनिया भर में iPhone 17 सीरीज़ की शुरुआती बिक्री इसके पिछले मॉडल iPhone 16 से कहीं ज़्यादा रही है. चीन और अमेरिका जैसे बड़े बाज़ारों में तो इसे खरीदने की होड़ मची है.
भारत के लिए भी ये एक अच्छी खबर है. 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देते हुए भारत में बने iPhone 17 मॉडल्स को भी लोग iPhone 16 के मुकाबले ज़्यादा पसंद कर रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत में इस त्योहारी सीजन में Apple ने अब तक की सबसे ज़्यादा बिक्री की है. अनुमान है कि iPhone 17 सीरीज़ की सफलता के चलते 2025 में Apple की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 28% की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
पिछले कारोबारी साल में Apple ने भारत से लगभग 9 बिलियन डॉलर की रिकॉर्ड कमाई की थी. बिक्री के पहले ही हफ्ते में iPhone 17 सीरीज़, iPhone 16 के मुकाबले 19% ज़्यादा बिकी. कंपनी इस त्योहारी सीजन में 45 लाख से ज़्यादा फोन बेचने का टारगेट लेकर चल रही है, जिसमें नए iPhone Air मॉडल से भी काफी उम्मीदें हैं.
आज भारत दुनिया का वो देश बन चुका है जहाँ हर 5 में से 1 iPhone बनाया जा रहा है.
_1895531526_100x75.jpg)
_718422400_100x75.png)
_1900140400_100x75.jpg)
_534202659_100x75.png)
_1381751829_100x75.png)