img

कांकेर जिले में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने राखी बनाने को लेकर गजब की पहल की है। यहां की महिलाओं ने गोबर, सब्जियों के बीच यहां तक कि कोदो कुटकी और धान से बेहद ही सुंदर राखियां बनाई हैं।

मात्र ₹5,000 की लागत में इन्होने राखियां तैयार की है। जिसकी डिमांड इलाके में काफी ज्यादा देखी जा रही है। जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर बेवरती गांव में मां संतोषी समूह की महिलाएं काम करती हैं। इनके समूह में 10 लोग हैं जिन्होंने मिलकर अभी तक 3000 राखियां बनाई हैं।

महिलाओं को इस तरह की राखी बनाने का आइडिया कहां से आया वो भी जानें। एक महिला ने कहा कि राखी बनाने का आइडिया यू ट्यूब से देखकर आया। 

--Advertisement--