हरियाणा सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए IAS अधिकारी धर्मेंद्र सिंह को अरेस्ट कर लिया है। उस पर दिल्ली निवासी ललित मित्तल से सरकारी टेंडर दिलाने के एवज में एक करोड़ 10 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप है. काम नहीं होने पर ठेकेदार द्वारा पैसे वापस मांगे जाने पर अफसर ने पैसे वापस करने से मना कर दिया। फिर फरीदाबाद थाने में कोतवाली में तहरीर दी गई।
प्राप्त खबर के अनुसार, फरीदाबाद पुलिस ने मामले की जांच की और जानकारी जुटाकर IAS धर्मेंद्र सिंह को देर रात गुरुग्राम स्थित उनके आवास से अरेस्ट कर लिया, आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. IAS अधिकारी धर्मेंद्र सिंह फरीदाबाद नगर निगम में अतिरिक्त आयुक्त थे। एसआईटी की टीम ने उसे उसके गुरुग्राम स्थित घर से अरेस्ट किया।
धर्मेंद्र सिंह सोनीपत नगर आयुक्त के साथ हरियाणा भवन के एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर का पद भी संभाल चुके हैं। मेसर्स हरचंद दास गुप्ता कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक नई दिल्ली निवासी ललित मित्तल ने जून 2022 में फरीदाबाद (हरियाणा) कोतवाली थाने में 1.11 करोड़ रुपए के गबन की FIR दर्ज कराई थी. ललित मित्तल को किसी तरह का ठेका नहीं मिला तो उन्होंने शिकायत की।
--Advertisement--