छत्तीसगढ़ राज्य के जगदलपुर जिले से एक बुरी खबर आई है। दरअसल, यहां बस्तर थाना क्षेत्र के तहत बालेंगा और भानपुरी के बीच नेशनल हाईवे 30 पर आज सवेरे भीषण सडक़ हादसे में दो ट्रकों की आमने-सामने से टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।
तो वहीं, इस हादसे में एक ड्राइवर की जिंदा जल जाने से मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मृतक ड्राइवर की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। पुलिस गाड़ी संख्या से ट्रक मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
खबर के मुताबिक, एक ट्रक जगदलपुर से राजधानी रायपुर की ओर जा रहा था तो वहीं दूसरा उल्टी दिशा से आ रहा था। इस बीच बालेंगा और भानपुरी के बीच नेशनल हाईवे 30 पर दोनों में आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।
एक ड्राइवर तो किसी तरह से अपनी जान बचा कर निकल गया। मगर दूसरी भीतर ही फंसा रह गया। आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हादसे के दौरान इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
_1450102222_100x75.jpg)
_1859649122_100x75.jpg)
_67398342_100x75.png)
_788390350_100x75.png)
_1098088413_100x75.png)