img

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग की मिसाइल सनक पर लगाम लगाने के लिए अमेरिका एक्शन मोड में आ गया है। अमेरिका ने अपने परमाणु समरीन को साउथ कोरिया भेज दिया है जिससे जापान सागर में तनाव बढ़ गया है।

उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट पर अमेरिका ने सबसे बड़ा एक्शन लिया है। चौबीस घंटे में ही अमेरिका ने अपनी ताकतवर परमाणु पनडुब्बी को सनकी तानाशाह किम जोंग के मंसूबों को नाकाम करने के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका ने न्यूक्लियर सबमरीन यूएसएस मिशिगन को साउथ कोरिया भेजा है। परमाणु पनडुब्बी सोलह जून को साउथ कोरिया के बुसान नेवल बेस पर पहुंची है। ये पनडुब्बी गाइडिड मिसाइलों से लैस है।

दरअसल, साउथ कोरिया और अमेरिका जॉइंट एक्सरसाइज कर रहे थे, जिससे नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग बौखलाया हुआ था। किम जोंग ने मिसाइल दागने से तीस मिनट पहले जवाबी कार्रवाई की धमकी दी और फिर एक के बाद एक दो शॉर्ट रेंज बलिस्टिक मिसाइलों को जापान सागर में दाग दिया।

जापान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक नॉर्थ कोरिया कि दागी मिसाइलें उसके इशिकावा प्रांत के एक्स्क्लूसिव क्रॉमिक जोन के पास गिरी, जिससे हड़कंप मच गया। जापान ने अपने सारे मिसाइल डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया। वहीं साउथ कोरिया की सेना ने भी निगरानी बढ़ा दी है।

 

--Advertisement--