एंबुलेंस नहीं मिली तो मरीज को ऐसे पहुंचाया अस्पताल, वीडियो वायरल होने के बाद शुरू हुई जांच

img

मध्यप्रदेश। वैसे देश और हर राज्य की सरकार बेहतरीन चिकित्सा व्यवस्था का दावा करती रहती है लेकिन आज भी कई इलाके ऐसा है जहां स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश में देखने को मिला। यहां एंबुलेंस न मिलने की वजह से परिजनों को एक मरीज को बाइक पर चारपाई में बांधकर अस्पताल ले जाना पड़ा। मामला मध्य प्रदेश के देवास जिले का है। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद अब अधिकारी इसकी जांच करने में जुट गए हैं।

_hospital

मिली जानकारी के मुताबिक देवास के मिर्जापुर गांव निवासी कैलाश की 19 वर्षीय बेटी योगिता की तबियत खराब थी। योगिता का कुछ समय पहले भीषण एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उसने अपने दोनों पैर गंवा दिए थे। इसके बाद कैलाश को उसे अस्पताल ले जाना था उसने एंबुलेंस बुलाई लेकिन वह नहीं मिली जिसपर उसने बाइक पर चारपाई बांधी और सतवास सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंच गया।

अस्पताल में अव्यवस्था का आलम यह रहा कि जब वह अपनी बेटी का इलाज कराके वापस लौट रहा था तब भी उसे एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद देवास के सीएमएचओ एमपी शर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि उन्होंने अस्पताल में सरकारा द्वारा चलाई जा रही ‘108 एंबुलेंस’ के न उपलब्ध होने की बात से इंकार किया।

Related News