बागलकोट से करप्शन की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई। यहां लोकायुक्त की छापेमारी में ज्वाइंट डायरेक्टर के पास से ₹35 लाख बरामद किए गए। जी हां, लोकायुक्त ने जब यहां पर छापेमारी की। बागलकोट के ज्वाइंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर जिनका नाम कृष्णा शिरूर था उनके घर पर जब कार्रवाई की गई थी तो यहां पर टीम के होश फाख्ता हो गए। क्योंकि ₹35 लाख कैश वहां से बरामद किया गया है फिलहाल जांच की जा रही है।
अलग अलग और भी जो संपत्ति के दस्तावेज हैं वो भी खंगाले जा रहे हैं। लॉकर्स की जानकारी निकाली जा रही है। और करप्शन के खिलाफ कर्नाटक में ही एक और एक्शन हुआ। बैंगलौर में तहसीलदार के घर पर भी कार्रवाई की गई।
तहसीलदार अजीत राय के घर पर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। और आपको बता दें कि इस कार्यवाही में तहसीलदार के घर से करोड़ों रुपए बरामद हुए हैं। लोकायुक्त के घर के अलावा उसके 10 और ठिकानों पर भी एक साथ रेड की गई। तहसीलदार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई है।
--Advertisement--