महराजगंज। सोहगीवरवा वन्य जीव प्रभाग के निचलौल रेंज में बीती रात मुखबीर की सूचना पर 12 बोटा साखू बरामद हुआ।

निचलौल रेंज के ग्राम बलहीखोर के कब्रिस्तान पर बीती रात्रि मुखबीर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने छापा मारकर हरा साखू के 12 बोटा कटान बरामद किया।
डीएफओ पुष्प कुमार कांधल ने कहा की टीम द्वारा रात्रि गस्त बड़ा दी गई है। किसी भी तरह के कटान नही होने दिया जाएगा। इस दौरान मौजूद प्रभारी वन सुरक्षा कासिम अली, प्रभारी निज़ाम, राजेश यादव, वीरेंद्र, शुक्ला, मनीराम व निज़ाम
_377330124_100x75.jpg)
_433036751_100x75.png)
_850043741_100x75.png)
_532481424_100x75.png)
_1889675427_100x75.png)