img

नई द‍िल्‍ली। अगर आप भी पीपीएफ अकाउंट (Ppf Account) में न‍िवेश करते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। पीपीएफ अकाउंट क लेकर सरकार ने बड़ा बदलाव किया है जिसका सीधा न‍िवेशकों पर पड़ेगा। Currency - Ppf Account

ऑफ‍िस मेमोरेंडम जारी क‍िया

व‍ित्‍त मंत्रालय की ओर से जारी किये गए एक बयान ने बताया गया है कि 12 दिसंबर 2019 को या इसके बाद एक ही शख्‍स की तरफ से खोले गए दो या इससे अधिक पीपीएफ अकाउंट (Ppf Account) को एक साथ मर्ज नहीं किया जा सकेगा। (Currency)

2019 के नियमों का हवाला दिया गया

वीट मंत्रालय की तरफ से जारी मेमोरेंडम में कहा गया है क‍ि पीपीएफ अकाउंट का संचालन करने वाले संस्‍थान 12 द‍िसंबर या इसके बाद खोले गए पीपीएफ अकाउंट (Ppf Account) को मर्ज करने अनबंधी आवेदन न भेजे। इसके पीछे पीपीएफ के साल 2019 के नियमों का हवाला दिया गया है। (Currency)

एक ही खाता रहेगा एक्‍ट‍िव

ओएम जारी होने के बाद पोस्ट ऑफिस की तरफ से भी एक सर्कुलर जारी किया गया है। इस सर्कुलर में कहा गया है कि 12 दिसंबर 2019 को या इसके बाद खोले गए दो या दो से अध‍िक पीएफ अकाउंट (Ppf Account) में से एक ही खाता सक्रिय रहेगा। बाकी खातों को बंद कर द‍िया जाएगा और बंद किये जाने वाले खतों की रकम पर कोई ब्याज नहीं दिया जायेगा। (Currency)

Ganesh Chaturthi : इस मंत्र का जाप करने से खुश होते हैं विघ्न हर्ता, बरसाते हैं कृपा

फ़्लैट में मिले 4 करोड़ 30 लाख रुपये, पुलिस ने तीन कारोबारियों को किया अरेस्ट

रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, 7 मार्च को कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

फ़्लैट में मिले 4 करोड़ 30 लाख रुपये, पुलिस ने तीन कारोबारियों को किया अरेस्ट

Attack In Europe: यूरोप का हो सकता है बुरा हाल, बड़े हमले की आंशका

Cancer पीडित की जान बचाने के लिए ब्लड बैंक कर्मी ने किया रक्तदान, बोला

--Advertisement--