इमरान खान ने अफगानिस्तान के लिए अमेरिका से कर दी ऐसी अपील, कहा- अफगान नागरिकों को

img

नई दिल्ली, 19 दिसम्बर| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान(Imran Khan) ने अमेरिका से चार करोड़ अफगान नागरिकों को तालिबान से अलग करने और युद्धग्रस्त देश को मानवीय सहायता भेजने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

Pakistan's Prime Minister - Imran Khan

इमरान खान(Imran Khan) ने कहा कि अफगानिस्तान में मानवीय संकट पर इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के विदेश मंत्रियों की परिषद के असाधारण सत्र को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि ओआईसी का आखिरी असाधारण सत्र 41 साल पहले अफगानिस्तान पर चर्चा के लिए बुलाया गया था।खान ने कहा कि अगर दुनिया अभी कार्रवाई नहीं करती है, तो अफगानिस्तान सबसे बड़ा मानव निर्मित संकट होगा।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री(Imran Khan) ने कहा कि “यदि विदेशी सहायता समाप्त हो जाती है, विदेशी भंडार जम जाता है, बैंकिंग प्रणाली जम जाती है, कोई भी देश ढह जाएगा, अफगानिस्तान की तो बात ही छोड़िए।”उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान को विदेशी सहायता मिलने से पहले अमेरिका ने मानवाधिकार, महिला अधिकार और समावेशी सरकार की शर्तें तय की हैं।

Related News